नई वैरिएंट डेल्टा प्लस की फरीदाबाद में दस्तक के बाद मंत्री अनिल विज बोली यह बड़ी बात

0
178

हरियाणा : वैज्ञानिकों द्वारा संक्रमण की तीसरी लहर के प्रति की जाने वाली संभावनाओं के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि तनिक भी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एक तरफ हरियाणा के अंतर्गत आने वाले फरीदाबाद जिले में संक्रमण के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस की दहशत से अब यह साफ हो गए हैं कि संक्रमण के प्रति जरा भी ढील देना किसी बड़ी अनहोनी को दावत देने जितना बराबर होगा।

नई वैरिएंट डेल्टा प्लस की फरीदाबाद में दस्तक के बाद मंत्री अनिल विज बोली यह बड़ी बात

वैसे तो हमें भी भेजने फिलहाल स्पष्ट कर दिया है कि हेलो हरियाणा में अभी सिर्फ फरीदाबाद में ही डेल्टा प्लस संक्रमित एक मरीज ही सामने आया है लेकिन इससे सावधान रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में ही सबसे पहले कोरोना के नए वेरिएंट दिखाई देते हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है।

नई वैरिएंट डेल्टा प्लस की फरीदाबाद में दस्तक के बाद मंत्री अनिल विज बोली यह बड़ी बात

उन्होंने यह भी बता दिया कि फरीदाबाद में डेल्टा प्लस संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उनके टैस्ट किए जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि उक्त वेरिएंट का असर किसी और में तो नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की संभावना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। यही नहीं प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखने के लिए 5 जुलाई तक महामारी अलर्ट, सुरक्षित हरियाणा लॉकडाऊन को भी बढ़ा दिया गया है।

नई वैरिएंट डेल्टा प्लस की फरीदाबाद में दस्तक के बाद मंत्री अनिल विज बोली यह बड़ी बात

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी अस्पतालों में शुरू किए जाने वाला सफाई अभियान 15 जून से 30 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान अस्पतालों में पीने के पानी की टंकियों से लेकर पूरे अस्पताल को साफ सुथरा किया जा रहा है। वही संक्रमण प्रोटोकोल को फॉलो कर वैक्सीनेशन करवाएं विज ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वह कोरोना के नियमों की पालना जरूर करें। कोरोना से बचाव का अब एक ही उपाय वैक्सीनेशन है। इसलिए लोगों को अब तुरंत प्रभाव से वैक्सीनेशन करवाना चाहिए।