मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज ने प्री-ओलंपिक इंटरनेशनल ई-डायलॉग सीरीज, 2021 का आयोजन किया। इस आयोजन का विषय खेल, विज्ञान और समाज था।
कुल 20 अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध वक्ताओं ने इस ऐतिहासिक वर्चुअल प्री-ओलंपिक इंटरनेशनल ई-डायलॉग सीरीज़ को समर्थन दिया।
यह प्री-ओलंपिक इंटरनेशनल ई-डायलॉग सीरीज़, 2021 युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में 30 जून 2021 को आयोजित किया गया थ।
प्रख्यात वक्ता मलेशिया, फिलीपींस, यूक्रेन, श्रीलंका, इंडोनेशिया, सिंगापुर, तुर्की, सऊदी अरब, ब्राजील, ऑस्ट्रिया और भारत जैसे देशों से थे जिन्होंने इस संवाद श्रृंखला के लिए एक साथ आगे आये।
पूर्व-ओलंपिक अंतर्राष्ट्रीय ई-संवाद श्रृंखला का उद्घाटन वस्तुतः प्रतिष्ठित व्यक्तियों और लगभग 500 प्रतिभागियों की उपस्थिति के साथ किया गया था।
उद्घाटन भाषण को माननीय मुख्य अतिथि और पद्म श्री पुरस्कार विजेता डॉ एम.पी गणेश “द हॉकी ओलंपियन” द्वारा संबोधित किया गया था।
श्री अहमद फ़ैदज़ल मो. रामली, मुख्य कार्यकारी अधिकारी-राष्ट्रीय खेल संस्थान मलेशिया, दिन के मुख्य वक्ता थे। उद्घाटन के दौरान प्रतिष्ठित अतिथियों और वक्ताओं द्वारा वैज्ञानिक कार्यवाही की घोषणा की गई।
सत्र में कई विख्यात वक्ताओं ने अपने विचारो को साझा किया और आज के समाज में खेल के प्रति और जागरूकता की तरफ सबका ध्यान आकर्षित किया।