चाकू की नोक पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

0
203

फरीदाबाद:- पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने शहर में हो रहे अपराधों का संज्ञान लेते हुए अवैध हथियार, लूट, चोरी, जुआ एवं सट्टाखाई करने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए सभी क्राइम ब्रांचों को निर्देश दिये हैं जिसपर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच उचागांव टीम ने आरोपी मोहित को सैक्टर-7 के एरिया से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी की पहचान दिनेश निवासी गांधी कालोनी एन आई टी फरीदाबाद के रुप में हुई है।

क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी जिसपर कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहित को थाना सैक्टर-7 क्षेत्र से एक बटनदार चाकू सहित गिरफ्तार किया है।

चाकू की नोक पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर-7 में अवैध हथियार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी नशे करने का आदि है आरोपी यह बटनदार चाकू किसी अंजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने पहले कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। वह चोरी और मारपीट के मुकदमें में भी जेल जा चुका है और करीब एक-डेढ़ साल पहले के मुकदमें में अंडरगोन होकर वापस आया है।

चाकू की नोक पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

पुलिस टीम ने आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।