मॉडलिंग छोड़कर IAS बनने की ठानी, पहले ही प्रयास में इस प्लानिंग से कर दिखाया कमाल

    0
    255

    इंसान के अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो सफल होने से उसे कोई रोक नहीं सकता है। आपको बस कड़ी मेहनत करनी होती है। आज तक आपने यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले तमाम लोगों की प्रेरणादायक कहानियां सुनी होंगी। आज हम आपको एक ऐसी कैंडिडेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने यूपीएससी से पहले मॉडलिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया। यहां तक कि उन्होंने मिस इंडिया कांटेस्ट में जाकर तहलका मचा दिया। वह इस कॉन्टेस्ट की फाइनलिस्ट रहीं।

    यूपीएससी की परीक्षा में हर कोई पास होना चाहता है। यूपीएससी की परीक्षा पास करना हर किसी का सपना होता है। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी है और 1 साल की तैयारी के बाद पहले ही प्रयास में आईएएस अफसर बन गईं।

    मॉडलिंग छोड़कर IAS बनने की ठानी, पहले ही प्रयास में इस प्लानिंग से कर दिखाया कमाल

    अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खुद पर भरोसा और जज्बा होना काफी जरूरी होता है। इसकी बदौलत आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं। ऐश्वर्या ने 12वीं तक कड़ी मेहनत कर पढ़ाई की और इसी दौरान उन्होंने यह तय कर लिया कि वह ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी की तैयारी करेंगी। ग्रेजुएशन के दौरान उन्होंने कुछ ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया जिसके बाद उन्हें मॉडलिंग के ऑफर आने लगे।

    मॉडलिंग छोड़कर IAS बनने की ठानी, पहले ही प्रयास में इस प्लानिंग से कर दिखाया कमाल

    एक बार जब उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास करने की ठानी, तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। यूपीएससी की तैयारी करने वाले हर कैंडिडेट का अलग नजरिया होता है। मॉडलिंग ने उन्हें अपनी तरफ आकर्षित किया और उन्होंने करीब 2 साल तक इस इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। यहां तक कि उन्होंने मिस इंडिया में भी अपने खूब जलवे बिखेरे। मिस इंडिया में वे फाइनलिस्ट के तौर पर फेमस हुईं।

    मॉडलिंग छोड़कर IAS बनने की ठानी, पहले ही प्रयास में इस प्लानिंग से कर दिखाया कमाल

    यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिये सभी दम लगाकर मेहनत करते हैं। उन्होंने खुद पर यकीन रखा और वे तय कर चुकी थीं कि उन्हें आईएएस अफसर बनना है और इसके लिए उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद मॉडलिंग छोड़ दी और यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं। उन्होंने करीब 1 साल तक बेहद कड़ी मेहनत की और पहले ही प्रयास में यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक 93 हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया।