ऊंचा गांव के मॉडल संस्कृति स्कूल में शिक्षकों ने किया पौधारोपण, रोटरी क्लब ने वृक्षों को लगाने पर दिया जोर

0
237

बढ़ते तापमान व लगातार वृक्षों को कटने से अब समाजसेवी आगे आ रहे हैं और वृक्षारोपण पर जोर दे रहे हैं। इसी कड़ी में मॉडल संस्कृति स्कूल में वृक्षारोपण किया गया। अब स्कूल खुलने वाले हैं और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी वृक्षारोपण पर जोर दिया हुआ है।

और वृक्ष लगाने पर अधिक नंबर छात्रों को देने का वादा किया है। आपको बता दें कि जिले में जहां विकास कार्य लगातार हो रहे हैं, वही विकास कार्यों की आड में पेड़ों को काटा जा रहा है। ऐसे लगातार पेड़ कटते रहे तो तापमान का लेवल और ऊपर चढ़ जाएगा।

ऊंचा गांव के मॉडल संस्कृति स्कूल में शिक्षकों ने किया पौधारोपण, रोटरी क्लब ने वृक्षों को लगाने पर दिया जोर


मॉडल संस्कृति स्कूल ऊँचा गाँव बल्लबगढ़ में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद NIT व स्टाफ सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। रोटरी क्लब के प्रधान श्री विपिन चंदा व सचिव श्री वीरेंद्र मेहता जी ने सुंदर हरे भरे विद्यालय के वातावरण के लिए प्रधानाचार्य डॉक्टर कमल चौधरी व मुख्य शिक्षक श्री समय सिंह सहित

समस्त स्टाफ सदस्यों को बधाई दी व सराहना की साथ ही मॉडल स्कूल की पहली व दूसरी कक्षा के लिए बच्चों के बैठने के लिए कुर्सियों का प्रबंध करने की बात कही। रोटरी क्लब के प्रधान ने कहा हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए जिससे हरियाली हो और तापमान का स्तर ना बढ़े।

ऊंचा गांव के मॉडल संस्कृति स्कूल में शिक्षकों ने किया पौधारोपण, रोटरी क्लब ने वृक्षों को लगाने पर दिया जोर

प्रधानाचार्य डॉक्टर कमल चौधरी ने वृक्षारोपण, प्राण वायु व शुद्ध वातावरण के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए सहयोग के लिए रोटरी क्लब का धन्यवाद किया। रोटरी क्लब से श्री विनय भाटिया जी ने स्कूलों में विद्यार्थियों के सहयोग से सीड बैंक बनाने के लिए प्रोत्साहन करने

की बात कही। इस अवसर पर श्री सुनील खंडूजा,श्री सुनील मंगला, देवेंद्र गौड़, पुष्पा रानी, राकेश कुमार, जयप्रकाश, दीपचंद, सुनीता रानी, वंदना मुदगिल आदि सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।