कोरोना से समाज की सुरक्षा के लिए नवनिर्मित “वुमन्स पावर” संस्था ने वितरित किए फेस मास्क

0
333

फरीदाबाद जिले में आए दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला रहा। कहीं ना कहीं लोगों में जागरूकता के अभाव के चलते यह संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में नवनिर्मित “वुमन्स पावर” संस्था की महिला सदस्यों द्वारा लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका अदा की जा रही है।

कोरोना से समाज की सुरक्षा के लिए नवनिर्मित "वुमन्स पावर" संस्था ने वितरित किए फेस मास्क

आज संस्था कि टीम ने सेक्टर 25 के अन्तर्गत आने वाले चंदन नगर में घर पर बने सूती कपड़े के 400 मास्क, केले और बच्चों के लिए बिस्किट वितरित किए। इस वितरण प्रणाली के दौरान टीम ने लोगों को सामाजिक हित के लिए निर्णय से भी रूबरू कराया साथ ही फेस मास्क पहनने के सही तरीके से बाकिफ कराया।

आमजन को सोशल डिस्टेंस बनाना कब और क्यों जरूरी है, इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी। इस मुहिम को संस्था की महिलाओं द्वारा पिछले एक महीने में बखूबी निभाया जा रहा है।

कोरोना से समाज की सुरक्षा के लिए नवनिर्मित "वुमन्स पावर" संस्था ने वितरित किए फेस मास्क

टीम ने बताया कि उनके द्वारा “मदर्स डे” पर एक ऑनलाइन डांस और कविता कम्पीटिशन रखा गया था, जिसमें उन्हिने सैकड़ों मदर्स को अपने बच्चों के साथ भाग लेने के लिए अभिप्रेरित भी किया था।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को संस्था द्वारा ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी दिए थे। इसके अलावा पर्यावरण दिवस पर “वुमन्स पावर” की महिला टीम द्वारा कोविड 19 के चलते घर पर ही 2 पौधे लगाने का संदेश दिया ताकि उनकी देखभाल अच्छे से हो सके।

कोरोना से समाज की सुरक्षा के लिए नवनिर्मित "वुमन्स पावर" संस्था ने वितरित किए फेस मास्क

“वुमन्स पावर” की महिला टीम से चांदनी आजाद अली, सुनीता रानी, रूपा बरनवाल, शकुन तोमर और रेणू शर्मा ने बताया कि उनकी टीम आगे भी ऐसे ही सामाजिक कार्य करती रहेगी।