प्रदेश में वैक्सीन का टोटा बना टीकाकरण में रोड़ा, सप्लाई की कमी से आमजन हुई परेशान

0
187

संक्रमण की दूसरी वेब के दौरान टीकाकरण को बड़े पैमाने पर करते हुए वैक्सीन लगाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि संक्रमण की चैन को छोड़ने के लिए टीकाकरण करा कर इस संक्रमण से खुद को महफूज किया जा सके। और ऐसे में प्रदेश में गुरुवार की बात करें तो टीकाकरण करने में बड़ी असुविधा हुई क्योंकि सप्लाई ना होने के चलते टीकाकरण बड़े पैमाने पर नहीं हो पाया। वहीं महज 39 हजार लोगों को ही टीका लगाने में कामयाबी हासिल हो पाई।

दरअसल, प्रदेश सरकार की ओर से गुरुवार को प्रदेशभर के लिए कोविशील्ड की एक लाख से अधिक डोज अलॉट की गईं। लेकिन कई जिलों में ये डोज की सप्लाई नहीं हो पाईं। इनमें फरीदाबाद, भिवानी और सिरसा का नाम शामिल है। अलॉट होने के बावजूद डोज सप्लाई नहीं होने से इन जिलों पर गुरुवार को टीकाकरण नहीं हो पाया।

प्रदेश में वैक्सीन का टोटा बना टीकाकरण में रोड़ा, सप्लाई की कमी से आमजन हुई परेशान

स्वास्थ्य विभाग ने उम्मीद जताई है कि शुक्रवार को अलॉट हुई डोज पहुंच जाएंगी। वहीं, बुधवार को जहां हिसार और सोनीपत में स्टॉक खत्म था वहां गुरुवार को यहां वैक्सीन की डोज पहुंचा दी गईं। उधर, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि हमें कोरोना वैक्सीन समय पर मिल रही हैं। कोशिश है कि हम जुलाई में लगभग 25 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज लगाएंगे।

प्रदेश में वैक्सीन का टोटा बना टीकाकरण में रोड़ा, सप्लाई की कमी से आमजन हुई परेशान

संक्रमण के नए केस में उतार-चढ़ाव जारी है। 24 घंटे में प्रदेश में 58 नए मरीज मिले। जबकि 9 की मौत हो गई। गुड़गांव व भिवानी में 2-2, नूंह, हिसार, झज्जर, रोहतक और कुरुक्षेत्र में 1-1 मरीजों ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में अब तक 7 लाख 69 हजार 442 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं, जिनमें से 7 लाख 58 हजार 590 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 9959 की जान जा चुकी है। वहीं सरकार अभी भी संक्रमण से बचे रहने के लिए सभी प्रकार के उपायों को अपनाने के पर जोर दे रही है ताकि तीसरी वेब के दौरान भी इस संक्रमण से खुद को और खुद के परिजन को महफूज कर पाने में आसानी हो।