डीएचबीवीएन में बड़े घोटाले का भंडाफोड़, इस कॉलोनी के लोगों को दिए बिजली के इतने अवैध कनेक्शन

0
390

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में सूचना के अधिकार के तहत एक बड़े घोटाले का भंडाफोड़ हुआ है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में रघुवीर कॉलोनी में 39 ऐसे लोगों को कनेक्शन दिए गए हैं जिनके पास जमीन की रजिस्ट्री ही नहीं है। यह कनेक्शन अधिकारियों की मिलीभगत से दिए गए हैं।

दरअसल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम शहर भर को बिजली प्रदान करने का काम करता है परंतु इन दिनों बिजली वितरण निगम से कई घोटाले सामने आ रहे हैं ऐसा ही एक घोटाले का खुलासा आरटीआई से हुआ है।

डीएचबीवीएन में बड़े घोटाले का भंडाफोड़, इस कॉलोनी के लोगों को दिए बिजली के इतने अवैध कनेक्शन

अहीर वाडा निवासी वीरेंद्र यादव ने जन सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत डीएचबीवीएन सिटी वन के उप मंडल अधिकारी से जानकारी मांगी थी कि ऊंचा गांव रघुवीर कॉलोनी का मालिक वह है। सरकार ने कॉलोनी को अधिग्रहण करने के लिए नवंबर 2018 डिनोटिफाइड कर दिया। उनकी जमीन पर कुछ ऐसे लोग बैठे हैं जिन्होंने अवैध रूप से बिजली कनेक्शन लिए हुए है।

एसडीओ ने आरटीआई के जवाब में बताया कि उनकी जमीन पर 39 ऐसे लोग हैं जिन्होंने अवैध कनेक्शन लिए हुए हैं। उनके नाम जमीन की रजिस्ट्री नहीं है लेकिन उन्होंने रघुवीर से किया इकरारनामा जमा कराया है। वीरेंद्र यादव की आरटीआई को बल्लभगढ़ पुलिस उपायुक्त ने थाना शहर पुलिस को 7 अप्रैल को मुकदमा दर्ज करने के लिए सौंप दिया है।

थाना शहर प्रभारी सुदीप कुमार का कहना है कि 39 लोगों की ऊंचा गांव के बिजली उपमंडल अधिकारी से जांच की गई है।

डीएचबीवीएन में बड़े घोटाले का भंडाफोड़, इस कॉलोनी के लोगों को दिए बिजली के इतने अवैध कनेक्शन

उप मंडल अधिकारी ने धर्मवीर यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखा था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य लोगों के बारे में बिजली उपमंडल अधिकारी ने शिकायत नहीं दी है।


गौरतलब है कि इससे पहले भी बिजली विभाग के कई घोटाले सामने आए हैं। इस विभाग के अधिकारियों ने लोगों को अवैध कनेक्शन दिए हुए हैं जिससे सरकार के राजस्व पर असर देखने को मिल रहा है।