HomeLife StyleHealthघबराए नहीं होम इसोलेशन में इन सावधानी को बरत कर रख सकते...

घबराए नहीं होम इसोलेशन में इन सावधानी को बरत कर रख सकते है खुद का ख्याल

Published on

संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए फरीदाबाद जिला प्रशासन कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है लेकिन इसको लेकर डीसी की ओर से इस बारे में नई गाइडलाइन जारी की गई है । फरीदाबाद में 254 लोग होम आइसोलेशन पर रखे गए है

कोरोना संक्रमित मरीजों को तीन श्रेणी में बांटा गया है


पहला बहुत कम लक्षण वाले मरीज, जिन्हें होम इसोलेशन में रखा जाता है।
दूसरा ऐसे मरीज जिनमें कोरोना के तीन या चार लक्षण दिखाई देते हैं, इन मरीजों को कोविड हेल्थ सेंटर में रखा जाता है।
तीसरा ऐसे मरीज जिनमें कोरोना के सभी लक्षण दिखाई देते हैं, ऐसे मरीजों को कोविड हॉस्पिटल में रखा जाता है।

घबराए नहीं होम इसोलेशन में इन सावधानी को बरत कर रख सकते है खुद का ख्याल

यह दी गई गाइडलाइन
● कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में तभी जा सकता है जब डॉक्टर अपनी रिपोर्ट में मरीज को होम इसोलेशन की इजाजत दे।
● दूसरा मरीज के पास घर पर आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध हो.
● घर पर एक आदमी 24 घंटे उसके साथ रहने वाला होना चाहिए.


● अस्पताल के साथ मरीज हर वक्त टच में हो।
मरीज के मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप भी होना बेहद जरूरी है.
● मरीज के हेल्थ की रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य अधिकारी को होनी चाहिए।

घबराए नहीं होम इसोलेशन में इन सावधानी को बरत कर रख सकते है खुद का ख्याल

होम आइसोलेशन के दौरान मरीज के लिए निर्देश

● हर वक्त ट्रिपल लेयर वाला मेडिकल मास्क पहनना होगा। हर 8 घंटे में इसे बदलना होगा।

● अगर मास्क गीला या गंदा हो जाता है तो तुरंत बदलना पड़ेगा।
● इस्तेमाल के बाद मास्क को डिस्कार्ड करने से पहले 1% सोडियम हाइपो-क्लोराइट से संक्रमण रहित (डिसइन्फेक्ट) करना होगा।

घबराए नहीं होम इसोलेशन में इन सावधानी को बरत कर रख सकते है खुद का ख्याल

● मरीज को अपने कमरे में ही रहना होगा। घर के दूसरे सदस्यों खासकर बुजुर्गों और हाइपरटेंशन या दिल की बीमारी वाले लोगों से संपर्क नहीं होना चाहिए।

● घर का कोई एक सदस्य ही ऐसे व्यक्ति की देखभाल करे।

-●ऐसे व्यक्ति की त्वचा के सीधे संपर्क में आने से बचें।
-●घर को साफ करने के लिए दस्ताने पहनें। उन्हें उतारने के बाद हाथों को अच्छे से धोएं।

घबराए नहीं होम इसोलेशन में इन सावधानी को बरत कर रख सकते है खुद का ख्याल

-● घर में किसी बाहरी व्यक्ति को न आने दें।

-● होम क्वॉरंटाइन व्यक्ति में लक्षण नजर आए तो 14 दिनों तक सभी नजदीकी संपर्क बंद कर दें। ऐसा तब तक करें जब तक रिपोर्ट निगेटिव न आ जाए।

● होम क्वॉरंटाइन व्यक्ति के कमरे के फर्श और हर चीज को एक फीसदी सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन से साफ करें।

● इसके अलावा टॉयलेट को भी रोज रेगुलर हाउसहोल्ड ब्लीच से साफ करें।
○ चल रहने वाले मरीजों को भी ध्यान की उतनी ही जरूरत है जितनी हॉस्पिटल में रह रहे मरीजो का होती है

घबराए नहीं होम इसोलेशन में इन सावधानी को बरत कर रख सकते है खुद का ख्याल

कब लेनी होगी मेडिकल मदद
किसी भी तरह के गंभीर लक्षण नजर आने पर तुरंत मेडिकल मदद लेनी होगी

● सांस लेने में तकलीफ
●सीने में दर्द या दबाव
● मेंटल कन्फ्यूजन
● होंठ / चेहरे का नीला पड़ना
उन संकेतों का भी ख्याल रखना होगा जो आपको बताए गए है ताकि उपचार सुचारू रूप से किया जाये और फिर वो वापस से सामान्य जीवन जी सके

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...