स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में शिकायतों के बावजूद भी सीवर की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। शहर के अलग अलग हिस्सों से लोग सीवर की समस्या की शिकायत पार्षद, निगम अधिकारी तथा विधायक से कर चुके है परंतु समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसा ही कुछ इन दिनों बाटा फ्लाईओवर के नीचे देखने को मिल रहा है जहां सीवर ओवरफ्लो ने वाहनों की गति पर ब्रेक लगा दी है।
दरअसल, अवैध रूप से बसे एसी नगर में सीवर कनेक्शन की सुविधा नहीं है जिससे एसी नगर का सीवर का गंदा पानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ जाता है जिससे इस समय फ्लाईओवर के नीचे जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
जलभराव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। बाटा फ्लाईओवर एनआईटी क्षेत्र को मथुरा रोड से जोड़ती है और प्रतिदिन यहां से हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है।
फ्लाईओवर के नीचे बनी दुकानदारों ने बताया कि यहां हर दो तीन महीने में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस कार्यवाही नही की जाती।
एक अन्य दुकानदार ने बताया कि जलभराव से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में हालात बद से बदतर हो जाते हैं। ग्राहकों का आना भी कम हो गया हैं ।
गौरतलब है कि शहर में जगह-जगह सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। सीवर ओवरफ्लो की समस्या के शिकायत कई बार निगम अधिकारियों, पार्षद तथा विधायकों से की जा चुकी है परंतु समस्या का समाधान नहीं हो पाता है ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।