जगह जगह खुद ही पड़े हैं गड्ढे, ऐसे बनेगा हमारा फरीदाबाद स्मार्ट ? क्या अधिकारी कर रहे हैं किसी बड़ी घटना का इंतजार ?

0
252

फरीदाबाद में पहली बरसात के साथ काफी सारी मुसीबतें लोगों को झेलनी पड़ी। जहां कुछ लोगों ने बरसात का आनंद उठाया वहीं कुछ लोग मुसीबत झेलते हुए नजर आए इसी कड़ी में वार्ड नंबर 26 के पार्षद अजय बैसला की स्प्रिंग फील्ड्स कॉलोनी में जिओ और एयरटेल के तार डालने का कार्य चल रहा है।

जिसके चलते सेक्टर 31 और अन्य जगहों पर गड्ढे खोद दिए गए। फाइबर की तारे तो डाल दी गई है परंतु जो गड्ढे हैं जस की तस पड़े हुए हैं। यही गड्ढे मौत को दावत देते हैं। आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं गड्ढे खोद तो दिए जाते हैं परंतु उन्हें भरने का जो कार्य है वह अधर में ही लटका देते हैं।

जगह जगह खुद ही पड़े हैं गड्ढे, ऐसे बनेगा हमारा फरीदाबाद स्मार्ट ? क्या अधिकारी कर रहे हैं किसी बड़ी घटना का इंतजार ?

इसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसे ही फरीदाबाद स्मार्ट बनेगा तो हमें ऐसा स्मार्ट फरीदाबाद नहीं चाहिए।

सड़क पर गड्ढे इतने हो गए हैं कि लोगों का निकलना मुश्किल होता जा रहा है, आए दिन कोई ना कोई घटना होती रहती है करीब 1 महीने से इस सेक्टर के यही हालात हैं प्राइवेट संस्था सुविधा के साथ-साथ लोगों की अन्य सुविधाएं भी देखनी चाहिए।

जगह जगह खुद ही पड़े हैं गड्ढे, ऐसे बनेगा हमारा फरीदाबाद स्मार्ट ? क्या अधिकारी कर रहे हैं किसी बड़ी घटना का इंतजार ?

जिससे कि दुर्घटना ना हो अधिकारियों को प्राइवेट संस्थाओं पर लगाम कसनी चाहिए जिससे की दुर्घटनाएं रोकी जा सके सोशल मीडिया पर मुंबई की एक वीडियो वायरल हो रही थी जिसमें एक स्विफ्ट कार धरती में समा गई।

ऐसी दुर्घटना फरीदाबाद में ना हो उससे पहले ही अधिकारियों को सबक लेना चाहिए फरीदाबाद में तरीके से यह पहली बरसात हुई है जिसके चलते निगम अधिकारियों और शासन, प्रशासन की पोल खुल गई है स्थानीय लोगों को भी इसकी और ध्यान देना चाहिए और इस तरह के के गड्ढे अपने सामने भरवाने चाहिए जिससे की दुर्घटनाएं रोकी जा सके।