‘तीसरे बच्चे’ की वजह से मुसीबत में पड़ी तैमूर की अम्मी, दर्ज होगा मुक़दमा।

0
301

Minority Board has objected to Kareena book.: बॉलीवुड में सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार करीना कपूर खान ने कुछ ही समय पहले अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है! अब जब उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की किताब को लॉन्च किया है तो वह वि वादों में फंसती भी नजर आ रहे हैं 10 शुक्रवार को उन्होंने अपनी नई किताब बाइबिल फैंस के साथ शेयर की है! जिसका शीर्षक ‘प्रेगनेंसी बाइबिल’ है, एक्ट्रेस करीना कपूर की इस किताब के शीर्षक का विरोध शुरू हो गया है।

इस किताब को उन्होंने अपना तीसरा बच्चा बताया है! लेकिन अब ऐसा लगता है कि इस किताब के कारण वह बड़ी मुसीबत में फँसने वाली है उनकी किताब पर ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड ने आपत्ति जताई!

 ‘तीसरे बच्चे’ की वजह से मुसीबत में पड़ी तैमूर की अम्मी, दर्ज होगा मुक़दमा।

मिल रही जानकारी के अनुसार ऑल इंडिया माइनॉरिटी डायमंड यूसुफ ने कानपुर में चुन्नी गंज स्थित सिमेट्री में एक बैठक आयोजित किया है इस आयोजन के अंदर करीना कपूर खान के द्वारा उनकी किताब का नाम प्रेगनेंसी बाइबल रखने का विरोध जताया है!

दर्ज होगा मुक़दमा

बोर्ड की इस बैठक में मुकदमा दायर कराने पर सहमति जता दी है ऐसे में जल्द ही कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकता है!

वहीं करीना कपूर खान ने इसी साल की शुरुआत में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था तो करीना कपूर खान ने यह किताब दूसरे बेटे के जन्म के बाद ही लिखी हैं जिसके अंदर उन्होंने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के अनुभव को शेयर किया है!

अपनी इस किताब के अंदर करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया था! इस किताब को करीना ने किताब के लॉन्च होते ही है बेस्टसेलर बन गई हैं!

जबलपुर में भी दर्ज करेंगे मुक़दमा

वहीं जबलपुर में सर्व ईसाई महासभा ने आरोप लगाया है कि करीना ने किताब में बाइबिल शब्द का इस्तेमाल कर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इसे देश के ईसाई समुदाय को ठेस पहुंची है।

‘तीसरे बच्चे’ की वजह से मुसीबत में पड़ी तैमूर की अम्मी, दर्ज होगा मुक़दमा।

टीआई शिव प्रताप सिंह बघेल के मुताबिक, हमें शिकायत मिली है। मामले में सीनियर अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। उनके मार्गदर्शन में आगे की कार्रवाई की जा रही है। उधर, महासभा ने चेतावनी दी कि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो वे कोर्ट की शरण लेंगे।