Air Hostess ने किया खुलासा- फ्लाइट में कैसे मिल सकती है Free सर्विसेस? बस करना है ये छोटा सा काम

0
361

आज के समय में अधिकतम लोग फ्लाइट से ट्रेवल ही करना पसंद करते है, क्योंकि फ्लाइट से वह कम समय में ज्यादा दूरी तय कर लेते हैं जिससे उनका समय बचता है। लेकिम फ्लाइट से ट्रेवल करने में समय तो बचता है लेकिन वही अगर फ्लाइट सर्विसेस की बात करें तो उसका खर्चा काफी महंगा पड़ जाता हैं।

जो चाय आप जमीन पर ज्यादा से ज्यादा 10 या 20 में पी लेंगे, वो फ्लाइट पर आपको 200 रुपए में मिलेगी। लेकिन अब आप फ्लाइट में फ्री सर्विसेस का लाभ उठा सकते हैं और इसके लिए आपको कुछ ज्यादा भी करने की जरूरत नहीं बस यह एक छोटी से चीज़ करनी हैं।

Air Hostess ने किया खुलासा- फ्लाइट में कैसे मिल सकती है Free सर्विसेस? बस करना है ये छोटा सा काम

जिन्होंने यह बात बताई हैं उनका नाम कैट कमलीन है और वह एक एयर होस्टेस। कैट टिकटोक पर काफी ही एक्टिव रहती हैं और इसके साथ ही वह फ्लाइट से जुड़े हुए कई से सीक्रेट्स पर अपने वीवर्स के साथ साझा करती रहती हैं।

अपनी एक लेटेस्ट वीडियो में उन्होंने बताया हैं कि कैसे आप फ्लाइट में फ्री सर्विसेस का लाभ उठा सकते हैं, उन्होंने बताया कि इसके लिए अगर आप फ्लाइट अटेंडेंट के साथ अच्छे से व्यवहार करते है तो वो आपको अपने आप ही फ्री सर्विसेस दे देते हैं।

Air Hostess ने किया खुलासा- फ्लाइट में कैसे मिल सकती है Free सर्विसेस? बस करना है ये छोटा सा काम

लांग जर्नी के समय फ्लाइट अटेंडेंट्स भी थक जाते है और ओर परेशान हो जाते है, ऐसे में कभी उनसे कोई गलती हो जाए तो लोग उन पर चिल्ला जाते हैं ऐसे में अगर कोई उनके साथ अच्छे से बरताव करें या फिर प्यार से बात करें तो वह उन्हें बिना मांगे ही फ्री सर्विसेस दे देते है।

इन फ्री सर्विसेस में क्लास अपडेट भी शामिल हैं अगर आप उनके साथ अच्छे से बर्ताव करते है तो वह लोग आपको इकॉनमी क्लास से बिज़नेस क्लास में शिफ्ट ही कर देते है। इसके अलावा कई फ्री गिफ्ट वाउचर भी मिलते हैं जिसमें स्टारबक्स या चॉकलेट बार या ब्रांडेड लिप बाम शामिल है।

Air Hostess ने किया खुलासा- फ्लाइट में कैसे मिल सकती है Free सर्विसेस? बस करना है ये छोटा सा काम

इसके अलावा आपको पानी या चाय कॉफ़ी भी फ्री में मिल जाएगी। केबिन क्रू भी लॉन्ग जर्नी में परेशान हो जाते हैं। कैट ने बताया कि ऐसे हाल में आपका हंसकर बात करना ही काफी होता है।