सेक्टर 7 निवासियों के घरों में पहुंच रहा है सीवर का काला पानी, परेशानी की हो चुकी है हदें पार

0
289

फरीदाबाद : फरीदाबाद शहर को स्मार्ट सिटी फरीदाबाद बनाने का दावा करने वाले नेताओं और अधिकारियों को एक बार शहर के इस इलाके में दौरा जरूर करना चाहिए। सेक्टर 7 के निवासी यहां रहने के लिए मजबूर है और घरों से बाहर निकलने के लिए भी एक बार नहीं बल्कि 100 बार सोचते हैं क्योंकि उनके घर के बाहर ही सड़क की जगह एक गंदा नाला बह रहा होता है।

रिहायशी इलाके के किसी घर में तो ऑल तक पानी पहुंच चुका है नाली का गंदा पानी जब किसी घर के हॉल में पहुंच जाए तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां रहने वाले लोग किस तरीके से अपना जीवन व्यतीत कर रहे होंगे। इतनी परेशानियों का सामना करने के बावजूद भी इन लोगों का जज्बा यह है कि यह रोजाना अपने रोजगार के लिए घरों से बाहर जाते हैं ।

सेक्टर 7 निवासियों के घरों में पहुंच रहा है सीवर का काला पानी, परेशानी की हो चुकी है हदें पार

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह सेक्टर फरीदाबाद के सबसे पुराने सेक्टरों में से एक है और सबसे पहला हाउसिंग बोर्ड भी इसी सेक्टर से है लेकिन जितना पुराना यह सेक्टर है उससे कहीं ज्यादा पुरानी अब इसके समस्या हो चुकी है क्योंकि कई पार्षद आए और कई विधायक बदले लेकिन फिर भी गलियों में सीवर के पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है ।

सेक्टर 7 निवासियों के घरों में पहुंच रहा है सीवर का काला पानी, परेशानी की हो चुकी है हदें पार

यहां मौजूद लोगों ने संबंधित अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन लोगों का यह दावा है कि सभी अधिकारी केवल खानापूर्ति के लिए यहां पर आकर साफ सफाई करके चले जाते हैं जिसकी वजह से सीवर का पानी कुछ घंटों बाद ही दोबारा भर जाता है और लोगों के घरों तक पहुंच जाता है ।