शहर की आबोहवा इन दिनों बेहद साफ हो गई है। बारिश के कारण शहर का प्रदूषण स्तर बेहद कम हो गया है और एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी सुधार देखने को मिला है। पिछले कुछ दिनों से फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक सौ के आसपास बना हुआ है। गुरुवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 78 दर्ज किया गया जो संतोषजनक श्रेणी में आता है।
दरअसल, स्मार्ट सिटी फरीदाबाद विश्व स्तर पर प्रदूषण के मामले में तीसरे नंबर पर आया है वही देश में भी प्रदूषण के मामले में फरीदाबाद अग्रणी है। शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स अक्सर सामान्य से तीन से पांच गुना अधिक बना रहता है।
पिछले कुछ दिनों से शहर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिससे प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया है और शहर के लोगों को सांस लेने के लिए पहले की तुलना में काफी साफ हवा मिलने लगी है।
पिछले 10 दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स के स्तर पर नजर डाले तो केवल 4 दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से ऊपर पहुंचा है। गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 78 दर्ज किया गया। अलग-अलग क्षेत्रों की बात करें तो सेक्टर 16 में 64, सेक्टर 30 क्षेत्र में 86, एनआईटी क्षेत्र में 84 व बल्लभगढ़ क्षेत्र में एयर क्वालिटी इन इंटेक्स का स्तर 97 दर्ज किया गया।
आज यानी शुक्रवार की बात करें तो सेक्टर 16 में एयर क्वालिटी इंडेक्स 70, बल्लभगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 79, सेक्टर 11 का एयर क्वालिटी इंडेक्स 100, एनआईटी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 72, सेक्टर 30 का एयर क्वालिटी इंडेक्स 94 दर्ज किया गया।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर दिनेश कुमार ने बताया कि बारिश के कारण शहर की हवा काफी साफ हो गई है। आगे आने वाले दिनों में भी है स्थिति बनी।