फरीदाबाद : आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय भतौला के प्रांगण में विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन एवं सोशल ऑडिट बाबत बैठक आयोजित की गई ।जिसमें रामजीलाल चंदीला,सदस्य निगरानी कमेटी,भतौला फरीदाबाद की विशेष उपस्थिति तथा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन कर पद वितरण किया गया।
सभी नवनिर्वाचित सदस्यों के सामने सोशल ऑडिट 2020-21 अवलोकनार्थ रखा गया। बैठक में विद्यालय के विकास की आगामी योजना तैयार की गई। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई । बैठक में सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों से अवगत कराया गया ताकि भविष्य में वे विद्यार्थियों व विद्यालय के विकास में महती भूमिका अदा कर सकें।
रामजीलाल चंदीला ने प्रबंधन समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी तथा विद्यार्थियों की उन्नति के लिए बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। बैठक में विद्यालय के विज्ञान अध्यापक राजेश सिंह ने सभी सदस्यो को शुभकामनाएं दी तथा अभिभावकों से अनुरोध किया कि वो भी अपने बच्चों की जिम्मेदारी समझते हुए अवसर ऐप की लर्निंग मेटेरियल व ऑनलाइन गूगल कक्षा में बच्चों की उपस्थिति बढाये।
सभी बच्चे गूगल मीट पर अवश्य कक्षा मे उपस्थिति दे ताकि उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके।इस मौके पर मुख्य शिक्षक श्री विकास अग्रवाल ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि आजकल सरकार की तरफ से टी वी के विभिन्न चैनलों पर बच्चो को पढाने का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है ।
अत: हमारे द्वारा व्हाटसप ग्रुप पर भेजे गये लिंक के माध्यम से पढाने का कार्य अवश्य करे।
अंत में संस्कृत अध्यापक श्री अभय कुमार द्वारा नवनिर्मित विद्यालय प्रबंधन कमेटी के समस्त सदस्यों व अभिभावकों का धन्यवाद किया गया।सभी आगंतुकों को जलपान कराया गया।इस मौके पर वीना देवी,अंजलि,किरणदीप,स्नेहलता, बुद्धि चंदीला,किरणपाल,नरेश व करीब पचास अभिभावक मौजूद थे।