ओलंपिक मेडल जीतने से डॉमिनोज़ ने किया एलान, देश की ओलंपिक स्टार को अब ज़िंदगी भर मिलेगा फ्री पिज्जा

0
363

अभी हाल ही में टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। देश भर में खुशी की लहर है। आपको बता दे कि वेटलिफ्टिंग में ये भारत का सबसे बड़ा पदक है और उनकी ये जीत सबके लिए बहुत अहम है दरअसल मीराबाई से पहले वेटलिफ्टिंग में कर्णम मल्लेश्वरी ने ब्रॉन्ज़ जीता था।

मीराबाई चानू के मेडल जीतने से ही ओलंपिक में भारत का खाता भी खुला।  मेडल जीतने के बाद उन्हें एक ऐसी स्पेशल ट्रीट मिली जिसके बारे मे उन्होंने भी कभी नहीं सोचा होगा। दरअसल मेडल जीतने के बाद मीराबाई चानू ने एक  इंटरव्यू  के दौरान कहा कि, “अब वह सबसे पहले जी भरकर पिज्जा खाएंगी।”

ओलंपिक मेडल जीतने से डॉमिनोज़ ने किया एलान, देश की ओलंपिक स्टार को अब ज़िंदगी भर मिलेगा फ्री पिज्जा

सख़्त ट्रेनिंग और डायट प्लान फॉलो करने के लिए उन्होंने तमाम अन्य एथलीट्स की तरह लंबे समय से पिज्जा या बाहर का खाना व जंक फूड छोड़ रखा था। पर अब मेडल जीतने के बाद तो जाहिर सी बात है कि मीराबाई चानू एक चीट डे तो डिज़र्व करती ही हैं।

पिज्जा के लिए इतना प्यार देखकर डॉमिनोज़ ने यह ऐलान कर दिया कि देश की ओलंपिक स्टार को अब ज़िंदगी भर की पिज्जा ट्रीट डॉमिनोज़ की तरफ से ऐसा डॉमिनोज़ ने ट्वीट किया।

ओलंपिक मेडल जीतने से डॉमिनोज़ ने किया एलान, देश की ओलंपिक स्टार को अब ज़िंदगी भर मिलेगा फ्री पिज्जा

फिर क्या था डॉमिनोज़ के इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर लोगों  ने ट्विटर पर जमकर रिएक्ट भी किया। इस बात पर लोगों के अलग-अलग तरह के रिएक्शन सामने आए। ट्विटर के यूजर ने लिखा कि ये सराहनीय है कि आप उन्हें फ्री पिज्जा दे रहे हैं लेकिन इसकी जगह आप कोई अच्छा गिफ्ट भी दे सकते थे। एक एथलीट पिज्जा खा-खाकर अपनी फिटनेस थोड़ी न खराब करेगा।

ओलंपिक मेडल जीतने से डॉमिनोज़ ने किया एलान, देश की ओलंपिक स्टार को अब ज़िंदगी भर मिलेगा फ्री पिज्जा

इस पर लोगों ने ट्विटर पर जमकर रिएक्ट भी किया. अलग-अलग तरह के रिएक्शन एक यूज़र ने लिखा कि ये सराहनीय है कि आप उन्हें फ्री पिज्जा दे रहे हैं लेकिन इसकी जगह आप कोई अच्छा गिफ्ट भी दे सकते थे। एक एथलीट पिज्जा खा-खाकर अपनी फिटनेस थोड़ी न खराब करेगा।

एक यूज़र ने डॉमिनोज़ को ही जमकर ट्रॉल किया और  लिखा – बहुत अच्छी बात है कि आप उन्हें फ्री पिज्जा दे रहे हैं, लेकिन हमें कम से कम फ्री केचअप तो दे सकते हैं, वो भी तब जब 500 रुपये से ज़्यादा का पिज्जा ऑर्डर कर रहे हैं। आप लोग इतने कंजूस हैं कि उसका भी एक रुपया ले लेते हैं।

ओलंपिक मेडल जीतने से डॉमिनोज़ ने किया एलान, देश की ओलंपिक स्टार को अब ज़िंदगी भर मिलेगा फ्री पिज्जा

आपको बता दे कि भारत की 26 साल की इस वेटलिफ्टर ने 49kg कैटेगरी के स्नैच इवेंट में 87kg वज़न उठाया।मीराबाई ने इस पूरे इवेंट में कुल 202 kg वजन उठाया. ओलंपिक्स में वेटलिफ्टिंग इवेंट में ये भारत का रिकॉर्ड भी है।