फरीदाबाद : जिला फरीदाबाद में आए दिन एक से बढ़कर एक समस्याएं देखने को मिलते हैं हालांकि एक शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया गया है लेकिन फिर भी इस शहर के इलाकों में कई समस्याएं कुंडली मारकर बैठे हैं जिनमें से एक समस्या है, पेयजल की
इस समस्या की यदि बात की जाए तो शहर के ऐसे कई इलाके हैं जहां कई कई दिनों तक पानी नहीं आता नगर निगम फरीदाबाद को पानी का टैक्स देने के बावजूद भी लोगों के घरों में कई दिनों तक पानी नहीं आता इसीलिए लोग अक्सर नगर निगम फरीदाबाद को कोसते हैं और उनके दफ्तर के आगे जाम लगा देते हैं।
इसी कड़ी में आज नगर निगम फरीदाबाद पर महिलाओं ने धावा बोला आपको बता दें कि यह महिलाएं एसजीएम नगर की रहने वाली हैं जो पिछले कई महीनों से प्राइवेट टैंकर के भरोसे अपना घर बार चला रहे हैं बिना पानी के यह महिलाएं नगर निगम अधिकारियों के लिए इतनी ज्यादा आक्रोशित थी किसी दफ्तर के अंदर चली गई ।
लेकिन इन महिलाओं का यह कहना है कि अधिकारी हर बार की तरह इस बार भी इन्हें टाल देंगे और इनकी समस्या को एक बार फिर संज्ञान में नहीं लिया जाएगा। महिलाओं का यह कहना रहा कि बिना पेयजल के उनका जीवन एक नर के जीवन की तरह गुजर रहा है प्राइवेट टैंकर वाले भी अब अपने पानी के टैंकर के दाम बढ़ाते जा रहे हैं।
रोष में आई महिलाओं ने बताते हुए कहा की एसडीएम नगर में पानी की सप्लाई के लिए जो बूस्टर बनाया गया है उस बूस्टर को कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर नहीं चलाया जाता और उस बूस्टर की हालत भी खस्ता हुई पड़ी है जो पिछले दिनों से खराब भी है ।