फरीदाबाद की इन 3 जगहों पर बनाए जाएंगे नए ऑक्सीजन, दिखेगी हरियाली

0
270

फरीदाबाद : पियाला, अटाला गांव की पंचायती भूमि और डबल सब्जी मंडी के पास खाली जगह पर ऑक्सीवन बनाया जाएगा इस ऑक्सीवन के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है जिसके बाद लोगों को इस ऑक्सीवन की वजह से कई सुविधाएं मिल पाएंगी।

ऑक्सीवन में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे जाएंगे जिला वन अधिकारी राजकुमार ने बताया कि तीनों जगह पांच पांच एकड़ भूमि उपलब्ध रहेगी इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि वन विभाग द्वारा वर्तमान सीजन में जिले में 4,32,440 पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है ।

फरीदाबाद की इन 3 जगहों पर बनाए जाएंगे नए ऑक्सीजन, दिखेगी हरियाली

बता दे इन पौधों में शीशम जामुन, पहाड़ी पापड़ी, अर्जुन, अमरूद, नीम, सिरस, आदि है। इसके अतिरिक्त श्री सप्लाई में भी दो लाख पहुंचे ग्राम पंचायत को 166000 पौधे तथा 93739 पौधे स्कूलों में बच्चों को भी वितरित किए जाने हैं।

फरीदाबाद की इन 3 जगहों पर बनाए जाएंगे नए ऑक्सीजन, दिखेगी हरियाली

इन ऑक्सिवन के बनने की वजह से आसपास के इलाकों में बहने वाली हवा भी स्वच्छ हो सकती है। प्रकृति को ठीक करने के लिए यह एक बेहद अच्छी मूवी है जिसके बाद आसपास के इलाकों में कूड़े कचरे की गंदगी जगह पेड़-पौधों की हरियाली की सुगंध हवा में बहेगी।