9 दिन बाद फरीदाबाद के क्षेत्र से खत्म हो सकती है पीने के पानी की समस्या

0
198

फरीदाबाद : पेयजल की किल्लत झेल रहे फरीदाबाद वासियों को 10 अगस्त से राहत मिलने की उम्मीद है फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण एफएमडीए के अधिकारियों का यह दावा है कि इस बाबत कार्यवाही जल्द पूरी कर ली जाएगी। एफएमडीए ने नगर निगम के 16 और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के 6 एनिमल टेकओवर कर लिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक बता दे एचएसवीपी के चेहरे निवेल की 60 एमएलडी पानी सप्लाई करने की क्षमता है । जानकारी के मुताबिक इन्हें अभी तक चालू नहीं किया गया। फिलहाल नगर निगम की ओर से 16 निभाए से करीब 168 एमएलडी पेयजल आपूर्ति की जा रही है और शहर में पेयजल किल्लत की वजह से लाखों लोग परेशान है ।

9 दिन बाद फरीदाबाद के क्षेत्र से खत्म हो सकती है पीने के पानी की समस्या

नगर निगम की रानी रेल लाइन की क्षमता अधिक नहीं है इसलिए फिलहाल इसमें एचएसवीपी के हनीवेल का 30 एमएलडी पानी ही छोड़ा जाएगा। दोनों बूस्टर से पानी नगर निगम की लाइनों में भेजा जाएगा इसके बाद लाइन नंबर 4,6 और साथ में 60 एमएलडी पानी और बढ़ जाएगा एक नंबर रहने वालों की लाइन में पानी बढ़ाने के लिए ₹10 लगा दिए जाएंगे दो और तीन नंबर एनिमल की लाइन में पर्याप्त पानी आ रहा है।

9 दिन बाद फरीदाबाद के क्षेत्र से खत्म हो सकती है पीने के पानी की समस्या



स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में पानी की किल्लत से अक्सर लोग परेशान दिखाई देते हैं ऐसे में यदि जल्द से जल्द कार्य होता है और लोगों को पानी मिलता है तो कई लोगों की किल्लत से राहत मिली ।