अज्ञात नंबर से सीएम मनोहर को दी धमकी, लहराया तिरंगा तो हरियाणा बनेगा खालिस्तान

0
187

केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ जहां देशभर से किसानों के समक्ष और उन्हें सपोर्ट मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ अब किसानों के हक में आवाज उठाते हुए खालिस्तान से एक अज्ञात नंबर से फोन कर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को धमकी दी जा रही है।

उन्हें धमकियां मिल रही है कि यद्यपि आगामी 15 अगस्त को वह तिरंगे का झंडा फहराते हुए दिखाई दिए तो यह उनके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। कुल मिलाकर खालिस्तानियों ने अज्ञात नंबर से कॉल कर सीएम खट्टर की वाट लगा दी है।

अज्ञात नंबर से सीएम मनोहर को दी धमकी, लहराया तिरंगा तो हरियाणा बनेगा खालिस्तान

दरअसल, एक लंबा समय हो गया है किसानों द्वारा टिकरी बॉर्डर पर कृषि कानून के खिलाफ अपनी लड़ाई को जारी रखते हुए। मगर आलम यह है कि किसी भी सीएम, नेता व मंत्रीगण की कुमकर्ण की नींद को तोड़ने में नाकामयाब साबित हुई हैं।

अज्ञात नंबर से सीएम मनोहर को दी धमकी, लहराया तिरंगा तो हरियाणा बनेगा खालिस्तान

ऐसे में अब किसानो के समर्थन में उतरे खालिस्तान भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चेताने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।

देखना यह है कि या अज्ञात नंबर से मिली धमकियों से खौफ पैदा करने वाला शख्स अपनी बात मनवाने में कामयाब हो पाएगा या नहीं। अगर ऐसा हुआ तो सरकार को समर्थन के आगे झुकना पड़ सकता हैं। अगर वह ऐसा नही करते तो धमकी को सच होने में भी हो सकता है ज्यादा समय नहीं लगे।

अज्ञात नंबर से सीएम मनोहर को दी धमकी, लहराया तिरंगा तो हरियाणा बनेगा खालिस्तान

अंजाम चाहे जो भी हो लेकिन परिणाम क्या निकल कर आएगा, हर किसी के मन में एक अजीब सी कश्मश है। उधर,अज्ञात फोन करने वाले की जानकारी पुलिस तक पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही हैं।

वही यह विदेश से लोगों द्वारा यह कॉल की जा रही है. खालिस्तान और भिंडरावाले के नाम का वास्ता दिया जा रहा है. गुरवंत सिंह पन्नू के नाम से ये कॉल आ रही हैं. फोन की जांच के आदेश दे दिए गए हैं कि आखिर यह फ़ोन कहा से आ रहे हैं वही हरियाणा पुलिस ने खालिस्तानियो से निपटने की अपनी पूरी तैयारी कर ली है