हरियाणा के करनाल जिले की लुटेरी दुल्हन का क्या है सच, शादी के 4 दिन बाद नगदी व गहनें लेकर क्यों हो गई फरार

0
224

हरियाणा के करनाल जिले से एक चौंका देने वाला किस्सा सामने आया है। करनाल जिले के घरौंडा कस्बे में 4 दिन की लुटेरी बहु का चर्चा हर एक की जुबान पर है। एक मूकबधिर बेटे के परिजन 65 हजार रूपए में अपने बेटे के लिए बहु लेकर आए थे।

लेकिन शादी के 4 दिन बाद ही दुल्हन नकदी और गहनें लेकर फरार हो गई। इस घटना के बाद बिचौलिए ने भी फोन नही उठाया। जिसके बाद उसे 1 लाख रुपए का लालच देकर बुलाया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

हरियाणा के करनाल जिले की लुटेरी दुल्हन का क्या है सच, शादी के 4 दिन बाद नगदी व गहनें लेकर क्यों हो गई फरार

करनाल जिले के घरौंडा निवासी सुरजन ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके दो बेटे हैं तथा उनका छोटा बेटा संपत जन्म से ही मूकबधिर है।

कैमला पावर हाउस कॉलोनी में रहने वाले मीना पत्नी अजमेर सिंह से उसकी शादी करवाने की बात की। मीना ने परिजनों को संजय नगर निवासी बलवंत सिंह पत्नी फूल सिंह से मिलवाया। बलवंत कौर ने कहा कि लड़की गरीब घर की है व उसके खाने – पीने व कपड़ो के लिए पैसे चाहिए।

हरियाणा के करनाल जिले की लुटेरी दुल्हन का क्या है सच, शादी के 4 दिन बाद नगदी व गहनें लेकर क्यों हो गई फरार

बलवंत कौर ने उनसे 65 हजार रुपयों की मांग की तथा सुरजन सिंह ने विश्वास करते हुए उसे नगद पैसे दिए। सुरजन ने रिंकी नाम की युवती से अपने मूकबधिर बेटे संपत की शादी 26 जून को पूरे रीति रिवाज के साथ कराई। तीन चार दिन पश्चात युवती ने दिल्ली स्थित अपने घर जाने को कहा। बलवंत कौर युवती को उनके घर से लेकर चली गई।

युवती के जाने के बाद उसका कमरा चेक करने पर पता चला की वहां से 25 हजार रुपए व चार तोला सोना गायब हैं। घटना के बाद बलवंत कौर के पास कई बार फोन किया गया लेकिन उसने कोई बात नहीं की।

हरियाणा के करनाल जिले की लुटेरी दुल्हन का क्या है सच, शादी के 4 दिन बाद नगदी व गहनें लेकर क्यों हो गई फरार

परिजनों ने मीना से कहकर बलवंत को एक लाख रुपए का लालच देकर बुलवाया। मीना के घर बुलवाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। जांच में सामने आए की वह इसी प्रकार की ठगी लोगों के साथ करती है।

हेड कांस्टेबल बहादुर सिंह ने बताया की परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उस लुटेरी दुल्हन को भी जल्द की हिरासत में ले लिया जाएगा।