फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर, प्रति सिलेंडर 73 रुपये की हुई बढ़ोतरी

0
243

फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर :- एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 73.5 रुपये प्रति सिलेंडर का बढ़ा दिया है। कंपनियों ने इस महीने सिर्फ कॉमर्शियल गैस की कीमतों में बढोतरी की है। वहीं, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पुरानी दर पर ही मिलेंगे। दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,500 रुपये से बढ़कर 1623 रुपये प्रति सिलेंडर गए हैं।

14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतें पिछले महीने वाली चलेंगी। जुलाई महीने में तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 25.50 प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी का एलान किया था।

फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर, प्रति सिलेंडर 73 रुपये की हुई बढ़ोतरी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 834.50 रुपये हैं, वहीं, मुंबई में 834.50 रुपये, कोलकाता में गैस सिलेंडर का भाव 861 रुपये और चेन्नई में 850.50 रुपये प्रति सिलेंडर है।

फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर, प्रति सिलेंडर 73 रुपये की हुई बढ़ोतरी

सरकार की तरफ से रसोई गैस (Rasoi Gas) का इस्तेमाल करने वालों को एक बड़ी राहत दी गई है।

चुन सकेंगे डिस्ट्रीब्यूटर

अब एलपीजी गैस का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक खुद ही ये तय कर सकेंगे कि उन्हें किस डिस्ट्रिब्यूटर (LPG Distributor) से गैस रिफिल (LPG Refill) करवानी है। यानी उन्हें डिस्ट्रिब्यूटर चुनने का विकल्प मिलेगा।

कमर्शियल एलपीजी का भाव

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG) के भाव में ₹73.50 की वृद्धि की है। कमर्शियल एलपीजी (Commercial LPG) के भाव में सबसे ज्यादा वृद्धि चेन्नई में हुई है। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG) की कीमत ₹73 बढ़कर ₹1623.50 हो गई है।

फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर, प्रति सिलेंडर 73 रुपये की हुई बढ़ोतरी

कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG) का भाव ₹72.50 बढ़कर ₹1623 पर पहुंच गया है। मुंबई में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG) की कीमत अब 1579.50 रुपये और चेन्नई में Commercial LPG 1761 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के भाव चेक करने के लिए आपको सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की वेबसाइट पर जाना है।