इस देश में चूहा पालने के लिए लेनी पड़ती है सरकार से इजाजत, वजह घुमा देगी आपका भेजा

    0
    351

    हर देश में अपने कानून व नियम होते हैं। वह देश अपने कानून व नियमों से ही चलता है। हमारे देश में ज्यादातर लोगों के घर में कुत्ता, बिल्ली या फिर दूसरी तरह का जानवर पालना आम बात है। लोग अपनी मर्जी से किसी भी पालतू जानवर को पाल सकते हैं और अगर बात करें चूहों की तो जहां सफेद चूहों को लोग अपने घरो में पालते हैं तो वहीं काले चूहे कहीं पर भी दिखाई दे जाते हैं।

    हमारे देश में यह सब काफी आम बात है। लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां इसके लिए पेर्मिशन लेनी पड़ती है। चूहे घर में ऑफिस में और सबसे ज्यादा खाद्य पदार्थों के गोदामों में देखने को मिलते हैं। कई बार ये काफी नुकसान भी कर देते हैं लेकिन आखिर ये तो चूहे हैं इनपर क्या रोक लगाई जा सकती है। इस देश में चूहे पालने के लिए सरकार से इजाजत लेनी पड़ती है। ये देश है विकसित देशों में शुमार कनाडा। 

    इस देश में चूहा पालने के लिए लेनी पड़ती है सरकार से इजाजत, वजह घुमा देगी आपका भेजा

    सुनकर आपको अचंभा लगा होगा लेकिन यही हकीकत है। कनाडा उत्तरी अमेरिका में स्थित है और  क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है। कनाडा एक ऐसा देश है जहां पर चूहा पालना बहुत ही मुश्किल काम होता है, क्योंकि यहां पर अगर किसी को चूहा पालना हो तो इसके लिए उसे सरकार से परमिशन लेनी पड़ती है। इसके पीछे वजह है कि कनाडा में जिंदा चूहे को बेच नहीं सकते हैं और न ही मार सकते हैं।

    इस देश में चूहा पालने के लिए लेनी पड़ती है सरकार से इजाजत, वजह घुमा देगी आपका भेजा

    कई चीजे ऐसी होती हैं जिन्हे मारना गैरकानूनी माना जाता है एवं सजा हो सकती है। ऐसे ही यहां पर जिंदा चूहों को बेचना या मारना गैरकानूनी काम माना जाता है। इतना ही नहीं बल्कि कनाडा से और भी बहुत सारे रोचक चीजें जुड़ी हुई  हैं। कनाडा एक ऐसा देश है जहां का 40 फीसदी हिस्सा जंगल है। कनाडा को झीलों का देश भी कहा जाता है। यहां का पानी मिनरल वाटर से भी ज्यादा साफ है और इसकी वजह यहां की झीले हैं। कनाडा के कुछ हिस्सों में गुरुत्वाकर्षण बहुत ही कम है जिसकी वजह से वहां पर लोगों के हवा में उड़ता हुआ सा महसूस होता है।

    इस देश में चूहा पालने के लिए लेनी पड़ती है सरकार से इजाजत, वजह घुमा देगी आपका भेजा

    हो सकता है आप भी ऐसे अजीबो – गरीब कानूनों के बारे में जानते हों। अगर जानते हैं तो हमें कमैंट्स करके ज़रूर बताएं।