हरियाणा के अंतर्गत आने वाले रोहतक जिले में पिछले दिनों ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बड़े बेटे को मारने वाला शख्स तो कोई और नहीं बल्कि कलयुगी मां और छोटा बेटा ही था। जिन्होंने बड़े बेटे को मारकर उसके शव को घर में बने कमरे में ही दफना दिया था।
वहीं इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक के फूफा जी ने पुलिस में मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जो कि करीबन ढ़ाई महीने से लापता था। दरअसल, मृतक के फूफा ने पुलिस को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया था कि उनका भतीजा जिसका नाम कर्मपाल उर्फ राहुल है, और उम्र 22 साल है।
लगभग दो ढाई महीने पहले ही मारा जा चुका था, और उन्हें शंका तब हुई जब ढाई महीने होने के बाद भी वह उनसे मिलने नहीं आया। जबकि हर 15 दिन में अक्सर उसका आना-जाना अपने बुआ फूफा जी के यहां लगा रहता था।
उधर बुआ फूफा जी का कहना था कि करीबन दो ढाई महीन बाद भी जब वह उनके पास एक बार भी मिलने नहीं पहुंचा था वह सैमान गांव पहुंच गए। जहां उन्होंने देखा कि पहले जिस मकान के कमरे का फर्श कच्चा था। अब उसे नया फर्श डालकर पक्का कर दिया गया था।
तब उन्हें शक हुआ जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी और पुलिस को बताया कि आरोपी मां बेटे को गिरफ्तार कर इस बारे में जांच की जाए। जिसके बाद मां बेटे को फरीदाबाद व रोहतक से गिरफ्तार किया गया। वही रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसएचओ राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में शमशेर सिंह एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर फर्श को तोड़कर शव को बाहर निकाल लिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया। जहां एचएसओ शमशेर सिंह ने बताया कि आरोपी मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है, हालांकि अभी तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया, लेकिन बताया जा रहा है कि मां और छोटे बेटे की बड़े बेटे की हमेशा ही अनबन बनी रहती थी।