महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में कई लोगों की नौकरियां गई हैं। लोगों के पास काम नहीं है। लेकिन अब काम करने का सुनहरा मौका मिल रहा है। दरअसल, कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर बंपर वैकेंसी जारी हुई है। जारी वैकेंसी के अनुसार कुल 588 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें आवेदन करने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
जिनके पास अभी कोई नौकरी नहीं है और रिलेवेंट अनुभव है तो वो लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार है मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 9 सितंबर 2021 तक का समय दिया गया है।
जो सरकारी नौकरी की तलाश में है उनकी राह यहां पर समाप्त हो सकती है। उनके लिए अच्छा मौका है। आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 9 सितंबर है, हालांकि फिलहाल परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख घोषित नहीं की गई है। इसमें आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन जरूर देख लें।
नोटिफिकेशन देखने के बाद और अच्छे से आपको इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी। जारी नोटिफिकेशन के तहत कुल 588 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें माइनिंग इंजीनियर के लिए 253 सीटें, इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग के लिए 117, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 134, सिविल इंजीनियरिंग के लिए 57, इंडस्ट्री इंजीनियरिंग के लिए 15 और जियोलॉजी के लिए 15 पदों पर भर्तियां होंगी।
कई लोगों ने आवेदन कर दिया है। यहां पर अच्छी सैलरी की आस में लोगों ने आवेदन किये हैं।