Categories: Government

फोन में इंस्टॉल यह ऐप बिजली गिरने से 15 मिनट पहले अलर्ट कर जानकारी देने में करेगा आपकी मदद

विज्ञान संस्थान के द्वारा विकसित दामिनी नामक ऐप अब आपके मोबाइल पर बिजली गिरने से 10 मिनट पहले अलर्ट करेगा। दरअसल, मानसून के दौरान बिजली गिरने की आशंका और इससे होने वाली हानि से बचने के उद्देश्य से इस एप को बनाया गया है। आए दिन मानसून के दौरान बारिश होने पर बिजली गिरने से अनेकों लोगों की मौत की खबर सामने आती रहती है। इसमें बूढ़े से लेकर बच्चे भी शामिल होते हैं।

वहीं जानकारोें के मुताबिक देश में हर साल बिजली गिरने से 200 से ज्यादा लोगों की मौत होती है। बारिश के दौरान क्षेत्र में बिजली गिरेगी या नहीं, इसकी जानकारी देने के लिए मौसम विज्ञान संस्थान पुणे ने दामिनी एप विकसित किया है। इससे बिजली गिरने से 5 से 15 मिनट पहले ही अलर्ट मिल जाएगा।

फोन में इंस्टॉल यह ऐप बिजली गिरने से 15 मिनट पहले अलर्ट कर जानकारी देने में करेगा आपकी मदद

इसके लिए देश के विभिन्न हिस्सों में 48 सेंसर के साथ लाइटनिंग लोकेशन नेटवर्क स्थापित किया गया है। ये नेटवर्क बिजली गिरने व आंधी मार्ग की गति के बारे में सटीक जानकारी देगा और साथ में बिजली गिरने के दौरान उठाए जाने वाले एहतियाती कदम और कुछ सामान्य जानकारी भी एप पर उपलब्ध होगी।

दामिनी बिजली चेतावनी एप्लीकेशन किसानों, नौकरीपेशा, परिवहन और यात्रियों के लिए जीवन की रक्षा करने वाली साबित होगी जो कि समय पर बिजली की चेतावनी देकर जानमाल की क्षति को बचा सकती है। इसे गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रायॅड मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है। एप पर नाम, मोबाइल नंबर, पिन कोड, लोकेशन, व्यवसाय रजिस्टर्ड करना होगा।

दामिनी एप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमित सिंह ने जानकारी दी और बताया कि इस ऐप को मोबाइल पर आसानी से अपलोड किया जा सकता है। इतना ही नहीं बारिश के मौसम में जैसे ही बदलाव आता है, तो यह एक ऐप खुद सक्रिय हो जाता है, वहीं बिजली गिरने से पहले ही इस जानकारी को ऐप के माध्यम से ऐप डाउनलोड करने वाले व्यक्ति तक पहुंचा देता है। वहीं उन्होंने अधिक जानकारी के लिए कृषि विज्ञान केंद्र तेपला से संपर्क करने की सलाह दी हैं।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago