जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपको उठानी होगी आवाज़

0
698
 जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपको उठानी होगी आवाज़


फरीदाबाद : लॉक डाउन देश की भलाई के लिए लगाया गया है , ताकि लोग कोरोना वायरस जैसी महामारी से बच सके । लेकिन इस दौरान प्रशासन इन बातों का भी ध्यान रख रहा है कि इस परेशानी कि घड़ी में किसी प्रकार की ठगी कारनामों को अंजाम ना दिया जाए । इसलिए प्रशासन ने ये आदेश भी दिए की जो धोखाधड़ी या काला बाजारी करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।


प्रशासन ने वैसे तो सख्त नियम आदेश कर दिए है ताकि धोखधड़ी करने से पहले धोखेबाज कई बार विचार करेगा । लेकिन फिर भी यदि कहीं चोरी छुपे इन कामों को अंजाम दे तो इस चीज की रिपोर्ट अपने नजदीकी थाने में अवश्य करें या हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करे। शहर का एक ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने इलाके में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी के कारनामों को सफल ना होने दे ।आप सभी के योगदान से ही देश जल्द से जल्द इस गंभीर परिस्थिति से उभर पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here