किसानों का विरोध देख दीवार कूदकर भागे जेजेपी नेता, शाहाबाद के विधायक काला बताकर वायरल किया वीडियो

0
396

सोमवार को प्रदेश के कुरुक्षेत्र जिले में जजपा की मीटिंग के दौरान किसान विरोध कर रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति दीवार कूद रहा था। व्यक्ति को शाहाबाद का विधायक रामशरण काला बताया जा रहा है। विधायक के कूदने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

जब वीडियो की पड़ताल हुई तो पता चला कि यह शख्स रामशरण काला नहीं, बल्कि जजपा के प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य अजमेर सिंह है।

किसानों का विरोध देख दीवार कूदकर भागे जेजेपी नेता, शाहाबाद के विधायक काला बताकर वायरल किया वीडियो

छवि खराब करने के लिए ऐसा किया

विधायक राम शरण काला ने बताया कि वह तो सोमवार को विधानसभा सत्र में व्यस्त थे और पूरे दिन चंडीगढ़ में ही रहे। कुरुक्षेत्र में आए ही नहीं। उन्होंने आगे कहा कि जिसने भी उनके नाम से वीडियो वायरल किया है, उसने ऐसा उनकी छवि को खराब करने के लिए किया है।

मीटिंग के लिए नहीं आए थे विधायक

किसानों का विरोध देख दीवार कूदकर भागे जेजेपी नेता, शाहाबाद के विधायक काला बताकर वायरल किया वीडियो

जजपा जिला प्रभारी बृज शर्मा ने बताया कि शाहबाद के विधायक रामशरण काला मीटिंग में नहीं पहुंचे, जो नेता बैठक के लिए अंदर ही नहीं आया। वो बाहर जाने के लिए दीवार से कैसे कूदेगा। दीवार से कौन कूदे उसे नहीं मालूम।

सर्किट हाउस में थी बैठक

किसानों का विरोध देख दीवार कूदकर भागे जेजेपी नेता, शाहाबाद के विधायक काला बताकर वायरल किया वीडियो

सोमवार को सर्किट हाउस में जजपा के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में कुरुक्षेत्र प्रभारी बृज शर्मा, सह प्रभारी राममेहर ठाकुर, जिलाध्यक्ष कुलदीप सहित काफी पदाधिकारी व सदस्य इसमें शामिल हुए। बैठक में सदस्य बनाओ अभियान चलाया गया।

किसानों ने जजपा नेताओं को दिखाए काले झंडे

किसानों का विरोध देख दीवार कूदकर भागे जेजेपी नेता, शाहाबाद के विधायक काला बताकर वायरल किया वीडियो

बैठक की सूचना मिलते ही काफी संख्या में किसान वहां पर पहुंचे गए। किसानों को देखते हुए पुलिस ने बैरिकेट लगाकर उन्हें रोक दिया। किसानों ने जजपा नेताओं को काले झंड़े दिखाए और पार्टी के खिलाफ खूब नारेबाजी करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की भी मांग की।

किसानों का विरोध देख दीवार कूदकर भागे जेजेपी नेता, शाहाबाद के विधायक काला बताकर वायरल किया वीडियो

ऐसे में बाहर किसानों के विरोध को देखते हुए जजपा के कई पदाधिकारी दीवार कूदकर अपनी गाड़ियों में जाकर बैठ गए। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजमेर सिंह ने ऐसा ही किया। इसको सोशल मीडिया पर विधायक काला के नाम से फैलाया गया।