कृषि कानून को लेकर लगातार किसान हरियाणा में विरोध कर रहे हैं इसी कड़ी में आज कई स्थानों पर विरोध देखा गया विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस ने बसताड़ा टोल पर प्लाजा पर लाठी चार्ज किया है करनाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का विरोध करने के लिए भी किसान लगातार सड़कों पर आ रहे हैं इस स्थिति से हालात पैदा हो गए हैं बताने की अंबाला अमृतसर हाईवे पर भी जाम लगा दिया गया है
जिससे वाहनों की लंबी लाइनें लग गई है इधर दिल्ली नेशनल हाईवे पर भी जाम के हालात बने हुए हैं पानीपत और रोहतक में भी किसान विरोध कर बैठे हैं आपको बता दें कि करनाल प्रशासन ने किसानों पर लाठीचार्ज किया है इसके विरोध में हाईवे पर अलेवा के पास जमा लगा दिया है
इस पर किसान नेता गुरुनाम चढूनी ने अपने किसान साथियों से अनुरोध किया है कि बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी सड़कों पर उतर आएँ अपने नज़दीक लगते टोल प्लाज़ा और सभी रोड़ जाम कर दे
करनाल में प्रशासन द्वारा भयंकर लाठी चार्ज किया गया है सभी किसान साथियों ने अनुरोध है बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी सड़कों पर उतर आएँ अपने नज़दीक लगते टोल प्लाज़ा और सभी रोड़ जाम कर दें…
— Gurnam Singh Charuni (@GurnamsinghBku) August 28, 2021
फतेहाबाद में नेशनल हाईवे 9 बायपास पर सैकड़ो किसानों ने जाम लगा दिया है करनाल में पानी के टैक्टर लगाकर जाम कर किया है
वही भाजपा नेता ओपी धनकड़ ने कहा कि किसानों पर किन हालातों में लाठीचार्ज किया गया है इस बात की जांच की जाए मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए उन्होंने वही किसानों के बारे में बात करते हैं लाठी चार्ज करना किसानों पर गलत था लेकिन किसानों को भी अपने दायरे में रहकर विरोध प्रदर्शन करने जाना
लाठीचार्ज से नाराज कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि “खट्टर सरकार ने तो आँखों की शर्म भी नहीं छोड़ी। जायज मांग को लेकर शांतिप्रिय आंदोलन कर रहे किसानों का खून बहाना सरकार की आदत हो गई है। पीपली, कुंडली, पलवल, हिसार, रोहतक, पंचकुला, सिरसा और अब करनाल…याद रखना,
आज लहू बिखरा है किसानों का सड़कों पर, कल इसी लहू से इंक़लाब लिखा जाएगा।