बहन से सांपों को राखी बंधवा रहा था शख्स, फिर जो हुआ जानकर यकीन नहीं करेंगे

    0
    207

    रक्षाबंधन के दिन सांप के डंसने से युवक की मौत हो गई। रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाईयों को राखी बांधती हैं लेकिन बिहार के छपरा जिले में एक शख्स ने अजीबोगरीब हरकत की। रविवार को बहन के सामने ही एक सांप ने युवक को डंस लिया। सांप के डसने के कुछ घंटे के भीतर ही भाई की मौत हो गई। सबसे अजीब बात यह है कि जिस युवक की सांप के काटने से मौत हुई है, वो कई सालों से सांप के द्वारा डंसे गए लोगों की जान बचाता आ रहा था।

    सांपों को पकड़कर उनके जख्म का इलाज करने वाले संपेरे की सांप के काटने से ही दुखद मौत हो गई। उसने अपनी बहन से सांपों के राखी बंधवाने की कोशिश की। इस दौरान सांप ने युवक को काट लिया। परिजन तुरंत उसे लेकर डॉक्टर के पास गए लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

    बहन से सांपों को राखी बंधवा रहा था शख्स, फिर जो हुआ जानकर यकीन नहीं करेंगे

    गांव वाले इस घटना पर हैरानी जता रहे हैं। यह घटना तब हुई जब वह दो विषैले नागों की पूंछ पकड़कर अपनी बहनों से उन्हें राखी बंधवा रहा था। ग्रामीणों के बीच यह शख्स सांपों के दोस्त के रूप में प्रसिद्ध था। उसे सांप पकड़ने और उन्हें पालने में एक्सपर्ट माना जाता था। वह सांप के काटे लोगों का इलाज भी करता था।

    बहन से सांपों को राखी बंधवा रहा था शख्स, फिर जो हुआ जानकर यकीन नहीं करेंगे

    मनमोहन उर्फ भूअर अपनी बहनों से सांपों के जोड़े को राखी बंधवा रहा था. इसे देखने के लिए मौके पर गांव के काफी लोग मौजदू थे। ग्रामीणों के अनुसार वह सांप पालने का शौकीन था। उसे गांव वाले सांपों का दोस्त कहते थे। वह सांप पकड़ने में भी माहिर था। कहीं भी सांप आ जाता तो लोग तुरंत भुअर को बुलाते थे। गांव वालों का यह भी दावा है कि अगर किसी को सांप काट ले तो भुअर उनका इलाज भी कर देता था।

    बहन से सांपों को राखी बंधवा रहा था शख्स, फिर जो हुआ जानकर यकीन नहीं करेंगे

    सांप ने भूअर को काट लिया। उसे इलाज के लिए लोग ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।