सोलर एनर्जी में मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, अब नहीं रहना पड़ेगा चीन पर निर्भर

    0
    201
     सोलर एनर्जी में मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, अब नहीं रहना पड़ेगा चीन पर निर्भर

    भारत की सबसे अमीर हस्ती मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूरे देश में सबसे बड़ा कारोबार है। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज सोलर एनर्जी के क्षेत्र में बड़ा दांव लगाने जा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने यूरोप की सोलर पैनल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी आरईसी ग्रुप को खरीदने की योजना बनाई है।

    सौदे को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज की चाइना नेशनल केमिकल कॉर्प से बातचीत जारी है। यह सौदा 1 से 1.2 अरब डॉलर में हो सकता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कुछ दिनों पहले ग्रीन एनर्जी सेक्टर में कदम रखने का ऐलान किया था।

    सोलर एनर्जी में मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, अब नहीं रहना पड़ेगा चीन पर निर्भर

    सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस सोलर एनर्जी में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में ग्रीन एनर्जी सेक्टर में उतरने का फैसला किया था। कंपनी इस सौदे के लिए 50 से 60 करोड़ डॉलर का फंड जुटाने के लिए दुनियाभर के बैंकों से बातचीत कर रही है। वहीं दूसरी ओर बाकी बची हुई राशि इक्विटी के जरिए जुटाई जाएगी।

    सोलर एनर्जी में मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, अब नहीं रहना पड़ेगा चीन पर निर्भर

    आरईसी ग्रुप का मुख्यालय नॉर्वे में है और यह सिंगापुर में रजिस्टर्ड है। Pirelli Tyres और Syngenta में ChemChina की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। बता दें कि REC Group फोटोवॉल्टेइक एप्लिकेशंस और मल्टी क्रिस्टालाइन वैफर्स के लिए सिलिकॉन मैटेरियल बनाता है। यह खबर काफी बड़ी थी जिससे पूरे देश को फायदा होने वाला है अभी एक और घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज ने की है।

    सोलर एनर्जी में मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, अब नहीं रहना पड़ेगा चीन पर निर्भर

    रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोलर एनर्जी सेक्टर में भी कदम रखने की घोषणा कर दी है। रिलायंस और आरईसी के सौदे को लेकर कुछ हफ्ते में औपचारिक ऐलान हो सकता है।