शादी का बंधन विश्वास के सूत्र से बंधा होता है। शादी के लिए प्यार का होना बहुत ही ज़रूरी है। मेरठ के सरधना मेें दहेज हत्या के मामले में नगर निवासी ज्वैलर्स एवं कवि दीपक निराला ने सोमवार को थाने में समर्पण कर दिया। समर्पण के दौरान उसके साथ एक पूर्व सभासद और यू ट्यूब चैनल का कर्मी भी दिखा। चर्चा है कि पुलिस से सेटिंग के बाद दीपक ने समर्पण किया है। हत्याकांड में पति कवि दीपक निराला की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली हैं।
यह एक ऐसा हत्याकांड था जिसने सभी के होश उड़ा दिए थे। टुकड़ों में लाश को किया गया था। एक कमरे में कुर्सी पर बैठाकर आरोपित के बयान लिए गए। हालांकि, पुलिस ने अभी दीपक के सरेंडर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
यह रिश्ता बना तो काफी ख़ुशी से था लेकिन इसका अंत बहुत ही क्रूरता के साथ हुआ। आरोपित पति दीपक ने पहले सिर में राड मारकर हत्या की थी और उसके बाद क्रूरता की हदें पारकर शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरी में भरकर नहर में फेंक दिया था। पुलिस दीपक की निशानदेही पर गोताखोरों की मदद से शव गंगनहर से बरामद करने के प्रयास में लगी हुई है।
आरोपित ने जिस प्रकार उस बेक़सूर की हत्या की है उसने इंसानियत पर कई सवाल खड़े किये हैं। आरोपित ने कबूल किया कि उसने 22 अगस्त को रुबी की मूसल से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार दीपक, पत्नी की हत्या कर खुद को बचाने के लिए दृश्यम फिल्म की थीम आजमाना चाहता था। इसके लिए उसने पूरी तैयारी भी की हुई थी। दीपक ने पत्नी की हत्या के बाद उसकी लाश को छूरी से दो टुकड़ों में काट दिया।
अपनी बेटी को खो देने का गम कभी नहीं भुला सकते हैं रूबी के पिता। दीपक ने पत्नी की हत्या के बाद उसकी लाश को छूरी से दो टुकड़ों में काट दिया था।