Google Duo वेब वर्ज़न के ग्रुप वीडियो कॉल में जुड़ने वाले सदस्यों में आखिरकार विस्तार कर दिया गया है। अब सिंगल, ग्रुप वीडियो कॉल में एक-साथ 32 सदस्य जुड़ सकते हैं, जिसका ऐलान कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए किया गया है।

गौरतलब, एक महीने पहले गूगल ने घोषणा की थी कि वह जल्द ही वेब वर्ज़न ग्रुप वीडियो कॉल सपोर्ट के साथ फैमिली मोड पेश करेगी। इसके ठीक 1 महीने बाद ही अब ग्रुप वीडियो कॉल में यह बदलाव पेश किया गया । इस अपडेट को लेटेस्ट क्रोम वर्ज़न में रोलआउट करना शुरू करना भी शुरू कर दिया गया है।
Senior Director of Product and Design, Sanaz Ahari Lemelson ने ट्वीट में बताते हुए कहा कि Google Duo के वेब वर्ज़न में 32 लोग सिंगल वीडियो कॉल में एक-साथ जुड़ सकते हैं। उन्होंने यह भी बोला कि इस अपडेट को लेटेस्ट वर्ज़न के क्रोम वेब ब्राउज़र में रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। Lemelson द्वारा साझा किए स्क्रीनशॉट में 19 लोग एक-साथ सिंगल स्क्रीन पर वीडियो कॉल करते नज़र आ रहे थे।
Google Duo now lets you start group video calls with up to 32 people on the web https://t.co/whGyaSfStw
— XDA Developers (@xdadevelopers) June 16, 2020
आपको बता दें कि अब ग्रुप कॉल में आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।इसी के साथ वीडियो क्वालिटी पर भी गूगल ने ध्यान दिया है , ताकि लोगों को इस दौरान परेशानी का सामना ना करना पड़े।
गूगल की एप्स को अन्य एप्स के मुकाबले अधिक सुरक्षित और प्राइवेसी माना जाता है ।इसलिए लोग अक्सर गूगल से ही अपने काम काज करते है । अब गूगल ने ग्रुप वीडियो कॉल्स को एक समय पर 32 लोगों के साथ कर उनके यूजर को लाभ दिया है ।