फरीदाबाद में नज़र आई मल्लिका शहरावत, शहर में इस जगह कर रही है अपनी वेब सीरीज के लिए शूटिंग

0
565
 फरीदाबाद में नज़र आई मल्लिका शहरावत, शहर में इस जगह कर रही है अपनी वेब सीरीज के लिए शूटिंग

फरीदाबाद में नज़र आई मल्लिका शहरावत, शहर में इस जगह कर रही है अपनी वेब सीरीज के लिए शूटिंग :- फरीदाबाद का नाम अब बॉलीवुड की गलियों में भी काफी मशहूर हो रहा है, फरीदाबाद के कुछ चमकते सितारे जैसे कि सोनू निगम जो अपने काम से फरीदाबाद को चमका रहे हैं। फरीदाबाद अब बड़े-बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियों की पसंद बन चुकी है, साथ ही अब फरीदाबाद में आकर शूटिंग करने के लिए भी लालायित हैं।

पहले भी नेहा कक्कड़, गुरु रंधावा ,हिना खान फरीदाबाद दिखाई दिए थे और आज अभिनेत्री मल्लिका शहरावत भी अपने नए वेब सीरीज के लिए सेक्टर 23 में शूटिंग करती दिखाई दी।

फरीदाबाद में नज़र आई मल्लिका शहरावत, शहर में इस जगह कर रही है अपनी वेब सीरीज के लिए शूटिंग
फरीदाबाद में नज़र आई मल्लिका शहरावत, शहर में इस जगह कर रही है अपनी वेब सीरीज के लिए शूटिंग

फरीदाबाद के सेक्टर 23 में हुस्न की मल्लिका, मल्लिका शहरावत शूटिंग करती हुई नजर आई। अपनी नई वेब सीरीज के लिए मल्लिका शेरावत बड़े ही उम्दा तरीके से सज धज कर शूटिंग कर रही थी।

फरीदाबाद में नज़र आई मल्लिका शहरावत, शहर में इस जगह कर रही है अपनी वेब सीरीज के लिए शूटिंग

मल्लिका शहरावत अपने कपड़ों में काफी खूबसूरत लग रही थी। उनके फैंस को उनकी अपकमिंग सीरीज का भी काफी इंतजार है। मल्लिका की एक्टिंग, कई बॉलीवुड फिल्मों में और गाना में भी दिखाई दी है।

देखें शूटिंग की विडीओ

मल्लिका शहरावत का जन्म हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था। पहले भी कई बार मल्लिका शहरावत को फरीदाबाद में देखा गया है। मल्लिका शहरावत पहले बॉलीवुड फिल्मों में अपना किरदार निभाती थी लेकिन बॉलीवुड के बाद उन्होंने अपना कदम हॉलीवुड की फिल्मों मैं रखा वहां भी लोगों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई।

फरीदाबाद में नज़र आई मल्लिका शहरावत, शहर में इस जगह कर रही है अपनी वेब सीरीज के लिए शूटिंग
फरीदाबाद में नज़र आई मल्लिका शहरावत, शहर में इस जगह कर रही है अपनी वेब सीरीज के लिए शूटिंग

फरीदाबाद में और भी वेब सीरीज की शूटिंग हो चुकी है‌ जैसे कॉलेज रोमांस, वाइट टाइगर, वैसे ही आज मल्लिका शेरावत भी आज अपनी नई वेब सीरीज के लिए फरीदाबाद शूटिंग के लिए पहुंची।

फरीदाबाद में नज़र आई मल्लिका शहरावत, शहर में इस जगह कर रही है अपनी वेब सीरीज के लिए शूटिंग

अब उनकी नई वेब सीरीज का सभी को बेसब्री से इंतजार है।