डबुआ के इस इलाके से नहीं उठाया जा रहा कूड़ा करकट ।

0
590

फरीदाबाद : शहर में लॉक डाउन के दौरान देश के रक्षक इस घातक बीमारी की महामारी के समय भी कई जगह अपना अपना कार्य बखूबी निभा रहे है ।सफाई कर्मचारी भी रोज़ाना शहर कि साफ सफाई कर रहे है , लेकिन शहर के ऐसे कई इलाके ऐसे है जहां गंदगी का सैलाब ज्यों का त्यों रखा हुआ है । साफ सफाई का नामोनिशान नहीं है ।कुछ कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आई जिस वजह से अन्य बीमारी का खतरा भी बढ़ सकता है ।

डबुआ के इस इलाके से नहीं उठाया जा रहा कूड़ा करकट ।

दिया गया नजारा एनआईटी स्थित लेजर वैली पार्क के सामने का है जहां लॉक डाउन के दौरान भी साफ सफाई नहीं होती थी और ना ही लॉक डाउन के दौरान सफाई हुई । लेकिन लोगों से अनुरोध है कि वे अपने घरों का कूड़ा कचरा कम से कम फैलाए ।इस समय कर्मचारियों को काम करने में भी कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । लेकिन को इलाके नगर निगम की दृष्टि में नहीं आ पा रहे है उन तक इन इलाकों को पहुंचाने की कोशिश भी जारी है ।आशा करते है जल्द से जल्द सफाई कर्मचारियों का ध्यान इस ओर जाएगा और ये जगह साफ नज़र आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here