जनगणना विभाग में डिग्री पास के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका, ऐसे करें आवेदन

    0
    313

    सरकार के जनगणना विभाग ने विभिन्‍न पदों की सीधी भर्ती निकाली है। इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे। जनगणना विभाग ने जनगणना संचालन के सहायक निदेशक, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है।

    जनगणना विभाग में डिग्री पास के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका, ऐसे करें आवेदन

    कई लोगों को इस समय रोजगार की ज़रूरत है। यहां उनके लिए मौका बन सकता है। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनसे अनुरोध है की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के पदों पर आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना से सारी जानकारियां ध्यान से पढने के बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे।

    जनगणना विभाग में डिग्री पास के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका, ऐसे करें आवेदन

    शैक्षिक योग्यता

    Bachelor Degree/ Master Degree या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।

    पदों के नाम एवं संख्या

    रिक्त पदों की संख्या – 84 पद
    टेक्निकल डायरेक्टर – 02
    संयुक्त निदेशक जनगणना संचालन – 09
    ज्वाइंट डायरेक्टर (आईटी) – 03
    डिप्टी डायरेक्टर (आईटी)- 13
    मैप ऑफिसर – 05
    जनगणना संचालन के सहायक निदेशक (टी) – 17
    जनगणना संचालन के सहायक निदेशक – 11
    असिस्टेंट डायरेक्टर – 02
    रिसर्च ऑफिसर- 03
    सीनियर ज्योग्राफर – 03
    एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (जनगणना) – 16

    जरुरी तिथि

    नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 29-09-2021
    आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 22-11-2021
    Age Limit (रोजगार में आयु सीमा)

    उम्मीदवार की अधिकतम आयु 56 वर्ष तक होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

    Selection Process (चयन प्रक्रिया)

    इस रोजगार में आवेदन शुल्क सम्बंधित जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये

    Salary (वेतनमान)

    नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी नियमानुसार होगी
    Application Mode (आवेदन प्रक्रिया)

    इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा

    आवेदन भेजने का पता – अवर सचिव, प्रशासन III अनुभाग, आरजीआई कार्यालय, एनडीसीसी II भवन, पहली मंजिल, जयसिंह रोड, नई दिल्ली – 110001.

    आवेदन शुल्क

    इस रोजगार में आवेदन शुल्क सम्बंधित जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये