अपराध शाखा एनआईटी ने चोरी के दो अलग-अलग मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के अनूठे शौक ने उसे बाईक चोरी करने की तरफ धकेल दिया। पुलिस ने आरोपी द्वारा चुरायी गई दोनों मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम सोनू है और यह फरीदाबाद के धौज थानाक्षेत्र का निवासी है। इसने फरीदाबाद के दो अलग-अलग थानाक्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसी वर्ष इसके विरूद्ध जून और अक्टूबर माह में चोरी के कुल दो मामले दर्ज हुए हैं।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी को मोटरसाईकिल पर घूमने का बहुत ज्यादा शौक था। अपनी खुद की मोटरसाईकिल हो जाने की व्यवस्था में इसने मोटरसाईकिल चोरी कर ली। जब पहली मोटरसाईकिल खराब हो गई तो आरोपी ने मोटरसाईकिल ठीक कराना उचित नहीं समझा और 3 अक्टूबर को दूसरी मोटरसाईकिल चोरी कर ली।
पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहाँ से उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में स्थानीय नीमका जेल भेज दिया गया।