NSUI कार्यकर्ताओं ने सीट बढ़वाने के लिए सौंपा शिक्षा मंत्री और उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक के नाम ज्ञापन

0
217

फरीदाबाद। आज एनएसयूआई फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं तथा दाखिले से वंचित रह गए छात्रों ने सभी कॉलेजों की स्नातक कक्षाओं में सीट बढ़वाने के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के प्राचार्य श्री एम० के० गुप्ता जी को हरियाणा के शिक्षा मंत्री एवं उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा।

NSUI कार्यकर्ताओं ने सीट बढ़वाने के लिए सौंपा शिक्षा मंत्री और उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक के नाम ज्ञापन

ज्ञापन एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन के साथ में सैंकड़ों छात्रों अपने हस्ताक्षर भी सलंग्न किये तथा कितने अंक प्राप्त किये हैं, किस कक्षा में दाखिला लेना, किस केटेगरी से संबंध रखते हैं- जैसी जानकारियां भी सांझा की हैं।

NSUI कार्यकर्ताओं ने सीट बढ़वाने के लिए सौंपा शिक्षा मंत्री और उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक के नाम ज्ञापन



इस दौरान एनएसयूआई हरियाणा के पूर्व प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने कहा कि सीट बढ़ोतरी की मांग ने अब तेजी पकड़ ली हैं। जबसे एनएसयूआई ने सीट बढ़ाने की मांग उठाई हैं तभी से छात्रों ने एनएसयूआई की इस मुहिम से जुड़ना शुरू कर दिया हैं। एनएसयूआई के बैनरतले 6 अक्टूबर को भी एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया था जिसमें सैंकड़ो छात्रों ने हस्ताक्षर करके अपनी सहमति दर्ज करवाई थीं।

NSUI कार्यकर्ताओं ने सीट बढ़वाने के लिए सौंपा शिक्षा मंत्री और उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक के नाम ज्ञापन


कृष्ण अत्री ने कहा कि ऐसा पहली बार देखने में आ रहा हैं जब 90%-95% तक अंक प्राप्त करने के बावजूद छात्र बिना दाखिले के वंचित घूम रहे हैं और ऐसा किसी एक कॉलेज में नहीं है बल्कि सभी कॉलेजों में यही हाल हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को भी इस बारे जानकारी हैं क्योंकि छात्रों ने ऑनलाइन फॉर्म भरकर अपनी सारी जानकारी विभाग के साथ सांझा की हैं। ऐसे में अगर शिक्षा विभाग मूक बंधिर बना रहता हैं तो ये छात्रों के साथ धोखा होगा। इसलिए समय रहते हुए छात्रों की राहत देते हुए 20 प्रतिशत से लेकर 40 प्रतिशत तक सीट बढ़ा देनी चाहिए अन्यथा छात्र किसी भी हद तक चले जायेंगे पर अपना अधिकार लेकर रहेंगे। एनएसयूआई के बैनरतले सीट बढ़वाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

NSUI कार्यकर्ताओं ने सीट बढ़वाने के लिए सौंपा शिक्षा मंत्री और उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक के नाम ज्ञापन




इस मौके पर छात्रनेता विशाल वशिष्ठ, अमन पंडित, वीर बिधुड़ी, अरुण तेवतिया, नितिन, प्रिंस चंदीला, शिवम राय, अमन पांचाल, आकाश नरवत, मनोज सिंह, अखिलेश सैनी, अमित, पवन मिश्रा, बादल, नवीन, आज़म, अक्षित, हुसैन, सौरव, अंकित, भूपेंद्र कुमार, अजय सिंह, अमन भाटी, सूरज, आनंद आदि मौजूद थे।