केवल सीमा पर ही नहीं देश में भी नहीं थम रहा धोखेबाज चीन के लिए आक्रोश ।

0
275

भारत चीन की सीमा पर हुई हिंसक झड़प के बाद अब देश के अंदर भी अलग-अलग इलाकों में चीनी सैनिकों के विरुद्ध नारेबाजी और आक्रोश लोगों में दिखाई दे रहा है सड़क पर खड़े सैनिक ही नहीं बल्कि देश में भी अब देश प्रेम की आग सुलग चुकी है । फरीदाबाद में लगातार चीन के राष्ट्रपति और चीन के खिलाफ नारेबाजी करी जा रही है । फरीदाबाद में एक ही दिन में दो जगह दिखा चीन के लिए आक्रोश –

1 – आज 19 जून अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित के आह्वान पर रीजेंसी गार्डन बीएसए कॉलेज के सामने मथुरा अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की टीम ने लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए

केवल सीमा पर ही नहीं देश में भी नहीं थम रहा धोखेबाज चीन के लिए आक्रोश ।

भारतीय सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि देते हुए चीन के राष्ट्रपति शीजंपिंग का पुतला फूंक कर अपना रोष व्यक्त किया l सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रीजेंसी गार्डन पर एकत्रित होकर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को नम आंखों से याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभा में 2 मिनट का मौन रखते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की l हृदयेश सिंह ने विदेश से वीडियो कॉल के जरिए कहा चीन कि इस कायरता पूर्ण हरकत है इसकी निंदा की जाए उतनी कम है पूरा देश आज हमारी देश की सेना के साथ खड़ा हुआ है हम घटना इसकी घोर निंदा करते हैं l

प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा चीन की इस कायराना हरकत कि हम तीव्र शब्दों में निंदा करते हैं साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध है इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए l महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा चीन को इसके परिणाम भुगतने होंगे पूरा देश आज हमारी देश की सेना के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हुआ है इसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा l

केवल सीमा पर ही नहीं देश में भी नहीं थम रहा धोखेबाज चीन के लिए आक्रोश ।

वरिष्ठ भाजपा नेता हरेंद्र शर्मा एडवोकेट नेता ने कहा चीन की इस ओछी हरकत के लिए हम चीन से जरूर बदला लेंगे सभी लोग देश के साथ हैं l इस अवसर पर ओम बिहारी उपाध्याय , मंधू शर्मा , धर्मेन्द्र चौधरी, लखन रावत, महेश शर्मा, मधु शर्मा, मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, सुष्मिता भौमिक, नीलम शर्मा, नीलम तेवतिया, पूनम चौधरी,अर्चना चित्रा, संगीता नेगी , लता सिंगला ,पंडित तरसेम, यश जैन लक्ष्मण सक्सेना , विमलेश देवी , राधिका गुप्ता , नीरज कुमार, वेदवीर सिंह,संजय शर्मा , सुबोध कुमार साह, शिव शंकर राय, राजन कुमार, मनीषा देवी , बेबी देवी, पुष्पेन्द्र सिंह सतपाल सिंह, दिनेश प्रसाद, सुदर्शन सिंह व बहुत से व गणमान्य व अनिल सोनी चंद्र प्रकाश अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे l

2- चीन द्वारा गलवान घाटी में की गई नापाक हरकत से समूचे देश में नागरिकों का गुस्सा उबाल पर है। उसकी इस हरकत पर फरीदाबाद में सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए चीनी सामान की होली जलाई। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चीनी सामान का बहिष्कार करने और स्वदेशी सामान के उपयोग की अपील की गई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आत्मनिर्भर बनने के लिए अपनी दिनचर्या में स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग अपनी आदत में शामिल कर लें।


15 जून 2020 को चीन द्वारा गलवान घाटी में नापाक हरकत की गई।जिसमें हमारे 20 रणबांकुरों ने शहादत दी। चीन की इस कायराना हरकत के विरोध में सेक्टर-11 मार्केट के सामने एकत्रित होकर नागरिकों ने चीनी सामान जलाकर कायर चीन के सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक सतेंद्र सौरोत ने कहा कि सभी मित्र एवं देशवासी चीन को सबक सिखाने के लिए चीनी सामान का बहिष्कार करें और भविष्य में चीनी सामान किसी भी रूप में प्रयोग न करने का संकल्प लें। श्री सौरोत ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग अधिक से अधिक करें ताकि हमारे देश का आर्थिक आधार सुदृढ़ हो।

केवल सीमा पर ही नहीं देश में भी नहीं थम रहा धोखेबाज चीन के लिए आक्रोश ।

सामाजिक समरसता मंच,फरीदाबाद के सह संयोजक अरुण त्यागी ने अपनी ओजस्वी मुक्तक से उपस्थित जनों में जोश भरते हुए कहा कि – भूलकर भी अब ना कोई व्यापार होना चाहिए, दुश्मन संग दुश्मन जैसा व्यवहार होना चाहिए, मीठी मीठी बातें तो बहोत हो गईं अब यारा, गर्दन पे अब सीधा दुश्मन के वार होना चाहिए। श्री त्यागी ने कहा कि गलवान घाटी हमारी है, इतिहास गवाह है। भारत ने किसी की एक इंच भूमि पर भी कभी भी कब्जा नहीं किया है।

लेकिन अगर कोई हमारी मातृभूमि पर बुरी नजर डालेगा तो वह हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे,और वो देश हमारा दुश्मन होगा।

केवल सीमा पर ही नहीं देश में भी नहीं थम रहा धोखेबाज चीन के लिए आक्रोश ।

। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक राजेंद्र शर्मा एडवोकेट,स्वदेशी जागरण मंच के विभाग सह संयोजक कुणाल राज गोयल, सामाजिक समरसता मंच से अरुण त्यागी, सेक्टर 11 आर डब्लयू ए के अध्यक्ष रोहतास शर्मा, महासचिव राकेश गुप्ता के अतिरिक्त सर्वश्री मंगल अरोडा, डॉ राम रतन गुप्ता, डॉ आर के सिंह, जगमोहन गुप्ता , नीरज माहेश्वरी, इंजीनियर राकेश सिंह दीपांशु भरद्वाज , के.ल शर्मा, हुकुम चन्द और शगुन के अतिरिक्त काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।