मौत को बुलावा दे रहे खुले में रखे यह ट्रांसफॉर्मर, बिजली निगम को हादसे का है इंतजार

0
368

शहर में बेहतर बिजली सप्लाई के लिए बिजली निगम ने गलियों में ट्रांसफार्मर तो लगा दिए लेकिन इसकी कोई देख–रेख नहीं की। ये ट्रांसफॉर्मर चारों तरफ से खुले हुए हैं। यह ट्रांसफॉर्मर बिना फेंसिंग के बाजारों में लगी हुई है और इसकी नंगी तारें चारों तरफ फैली हुई है जो किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती हैं। अगर कोई व्यक्ति गलती से इससे टकरा जाता है तो उसके साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है, उसे करंट लग सकता है। उसकी मौत भी हो सकती है। प्रशासन की यह लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है।

बल्लभगढ़ के अलग अलग इलाकों में बिना फेंसिंग के ट्रांसफॉर्मर रखे हुए हैं। इसके आस पास केबल भी फैली हुई है। खुले में रखे इन ट्रांसफॉर्मर और चारों तरफ फैली इस केबल के कारण कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। लेकिन बिजली निगम के अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

मौत को बुलावा दे रहे खुले में रखे यह ट्रांसफॉर्मर, बिजली निगम को हादसे का है इंतजार

इस ट्रांसफॉर्मर के आस पास कई रेहड़ियां भी खड़ी होती हैं। लोग सामान खरीदने के लिए इन रेहड़ियों पर आते हैं। वहीं अगर इसके आस पास कोई बच्चा खेल रहा हो और वह गलती से इसके पास आ जाए तो उसके साथ बड़ा हादसा हो सकता है।

मौत को बुलावा दे रहे खुले में रखे यह ट्रांसफॉर्मर, बिजली निगम को हादसे का है इंतजार

लेकिन निगम को इस बारे में कोई चिंता नहीं है। यह एक गंभीर मामला है। स्थानीय लोग कई बार इस बारे में बिजली निगम में शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकला और न ही निगम की तरफ से लोगों को इस बारे में कोई आश्वासन दिया गया।

मौत को बुलावा दे रहे खुले में रखे यह ट्रांसफॉर्मर, बिजली निगम को हादसे का है इंतजार

मिल्क प्लांट रोड और सरकारी स्कूल के पास भी ट्रांसफॉर्मर खुले में रखा हुआ है और इसकी केबल भी बिखरी हुई है जिसके कारण खतरे की आशंका बनी हुई है। इसके अलावा रघुवीर कॉलोनी की भी हालत बहुत खराब है। यहां भी बिजली निगम की तरफ से ट्रांसफॉर्मर की फेंसिंग नहीं की गई है।

मौत को बुलावा दे रहे खुले में रखे यह ट्रांसफॉर्मर, बिजली निगम को हादसे का है इंतजार

वहीं दूसरी तरफ बिजली निगम के बल्लभगढ़ के कार्यकारी अभियंता नीरज दलाल ने कहा है कि एक दो दिन में इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।