5 लाख विद्यार्थियों को टैबलेट बांटेगी हरियाणा सरकार, जानें किनको मिलेगा लाभ

    0
    257

    हरियाणा सरकार कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को टैबलेट बांटेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेशभर के 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को जल्द ही टैबलेट दिए जाएंगे। इसके अलावा शीघ्र ही किसानों को 15 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए जाएंगे। इनको लेकर मंगलवार को हरियाणा निवास में आयोजित हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया।

    सरकार ने ये टेबलेट कोरोनाकाल में विद्यार्थियों को बांटने का ऐलान किया था। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में कुल 23 एजेंडे रखे गए, जिसमें लगभग 1 हजार करोड़ रुपये की परचेज से संबंधित फैसले लिए।

    5 लाख विद्यार्थियों को टैबलेट बांटेगी हरियाणा सरकार, जानें किनको मिलेगा लाभ

    उन्होंने बताया कि सरकार ने 5 लाख टैबलेट खरीदने का फैसला लिया है, जो आगामी शिक्षा सत्र से 11वीं व 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। इन टैबलेट को खरीदने में कुल 560 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भविष्य में अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी टैबलेट देने की योजना बनाई जाएगी।

    Haryana government will distribute tablets to the students of class 11th-12th

    सरकार की ओर से कहा गया है कि, अगले साल से 11वीं-12वीं के छात्राें को टैबलेट मिलेंगे। हालांकि, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 8वीं से 10वीं तक के बच्चों को सरकारी टैबलेट इस शैक्षणिक सत्र में भी नहीं मिल पाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जल्द किसानों को 15 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे। इसको लेकर हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में 350 करोड़ रुपये के बिजली उपकरण खरीदने की प्रक्रिया पूरी की गई।

    Haryana government will distribute tablets to the students of class 11th-12th

    ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए वायर, ट्रांसफार्मर व अन्य उपकरणों की खरीद की जाएगी। इससे दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम से जुड़े हजारों किसानों को लाभ मिलेगा।