₹500 के नोट को लेकर आ रही है बुरी खबर, अगर आपके पास भी है यह नोट, तो यह जानकारी आपके लिए

0
757

जैसा की आप सभी को पता तो पता ही है कि केंद्र सरकार ने 8 नवंबर 2016 को केंद्र सरकार ने  1000 और 500 के पुराने नोट बंद किए थे और नए  500 और 2000 के नोट जारी किए थे।  लेकिन आज उन नए ₹500 के नोटों से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है । इसमें बताया जा रहा है कि अगर आपके पास भी यह नए नोट हैं तो आप सतर्क हो जाएं।  अब हम आपको बताएंगे कि इस खबर में किस तरह के नोटों की बात की जा रही।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में इन ₹500 के नोटों में  कुछ अंतर बताया है। इस वीडियो में एक सही नोट दिखाया गया है,  और एक नोट नकली बताया गया है। इस वीडियो के बारे में अपनी पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है, जिसमें सच्चाई के बारे में बताया है।

₹500 के नोट को लेकर आ रही है बुरी खबर, अगर आपके पास भी है यह नोट, तो यह जानकारी आपके लिए

पीआईबी ने ट्वीट किया की एक वीडियो में यह चेतावनी दी गई है कि ₹500 का ऐसा नोट नहीं लेना चाहिए, जिसकी हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास ना होकर गांधी जी की तस्वीर के पास है।

आपको बता दें हालांकि आरबीआई के मुताबिक दोनों ही तरह के ₹500 के नोट मान्य है। आप ऐसी किसी भी फेक वीडियो के चक्कर में ना आए। पीआईबी ने इस वीडियो को पूरी तरह अमान्य बताया है।

₹500 के नोट को लेकर आ रही है बुरी खबर, अगर आपके पास भी है यह नोट, तो यह जानकारी आपके लिए

आपको बता दें कि अगर आपके पास भी ऐसा कोई फर्जी मैसेज आता है तो आप भी उसका पीआईबी के जरिए  फैक्ट चेक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है। इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं।

₹500 के नोट को लेकर आ रही है बुरी खबर, अगर आपके पास भी है यह नोट, तो यह जानकारी आपके लिए