काम न मिलने पर ज़रीन खान ने खोली बॉलीवुड की पोल, सलमान को लेकर कही ये बड़ी बात

    0
    403

    शुरुवात में काम मिलने के बाद कई कलाकारों के साथ ऐसा होता है कि उन्हें काम मिलना बंद हो जाता है। सलमान खान की हीरोइन ज़रीन खान पूरी फिल्म इंडस्ट्री में फेमस हुईं जरीन ने कई तरह की फिल्में की। जरीन खान ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ से की थी। वह अब फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-माना चेहरा हैं।

    सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में कई कलाकारों का गॉडफादर माना जाता है। ज़रीन भी उन्हें अपना गॉडफॉदर कहती हैं। उनके लिए यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था.कभी एक्ट्रेस का वजन 100 किलो हुआ करता था। जिसके कारण जरीन खान को अपनी डेब्यू फिल्म के बाद बॉलीवुड में काफी क्रिटिसिज्म का सामना भी करना पड़ा था।

    काम न मिलने पर ज़रीन खान ने खोली बॉलीवुड की पोल, सलमान को लेकर कही ये बड़ी बात

    जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म वीर के जरिए अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था। ज़रीन डेब्यू फिल्म ‘वीर’ में सादे ही लुक में नजर आयीं थीं। लेकिन उन्होंने कई फिल्मों में बोल्ड सीन से सभी को हैरान कर दिया था। जरीन ने अब तक कई लाकारों के साथ काम किया है और सुपरहिट फिल्में दी हैं। जरीन खान सलमान को लेकर बड़ी बात कही है। जरीन ने बताया कि कलाकारों को सलमान कैसे भी लगते हो लेकिन वह काफी अच्छे इंसान हैं।

    काम न मिलने पर ज़रीन खान ने खोली बॉलीवुड की पोल, सलमान को लेकर कही ये बड़ी बात

    सलमान खान ने ज़रीन की काफी मदद की है। उन्होंने ही ज़रीन को बॉलीवुड में काम दिया है। उन्होंने माना कि उनका इंडस्ट्री में कोई नहीं था, ऐसे में जब वो यहां आईं तो केवल 20 -21 साल की भोली लड़की थी जिसे कैमरा कहां है ये भी नहीं पता था। उन्होंने ‘हेट स्टोरी 3’ में बोल्ड सीन दिए थे। इस फिल्म में जरीन ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थी।

    काम न मिलने पर ज़रीन खान ने खोली बॉलीवुड की पोल, सलमान को लेकर कही ये बड़ी बात

    उन्होंने सलमान को गोल्डन हार्ट वाला इंसान बताया है। जरीन का कहना है कि सलमान खान को यह पसंद नहीं कि लड़कियां पर्दे पर बेहद छोटे कपड़ों में नजर आएं।