Categories: Entertainment

करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक होने के बाद भी धर्मेंद्र को खलती है इस चीज की कमी

भारतीय सिनेमा के ही-मैन परसो अपना 86वां जन्मदिन मना रहे थे। 8 दिसंबर, 1935 को लुधियाना के एक गांव में इनका जन्म हुआ था। धर्मेंद्र के जन्मदिन के अवसर पर उनके फैंस और फॉलोअर्स ने जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। हालांकि धर्मेंद्र ने यूं तो अपने फिल्मी करियर में कई सुपर-डुबर हिट फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें अपनी शानदार अदाकारी के लिए कभी कोई अवॉर्ड नहीं मिला, और इस बात की कमी आज भी उन्हें खलती है।

बता दें कि धर्मेंद्र के लिए बॉलीवुड का सफर इतना आसान नहीं था। अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा था। फिल्मों में रोल पाने उन्हें कई महीनों तक धक्के खाने पड़े थे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस उम्र में भी धर्मेंद्र काफी एक्टिव रहते हैं। वे अपने मुंबई वाले घर से ज्यादा लोनावला वाले फार्म हाउस पर वक्त बिताते हैं।

करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक होने के बाद भी धर्मेंद्र को खलती है इस चीज की कमी

धर्मेंद्र को जन्मदिन के मौके पर अपने दोनों बेटों यानी सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर पापा के साथ फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। एक तरफ सनी ने लिखा- हैप्पी बर्थडे पापा, लव यू, तो वही बॉबी ने लिखा- मेरे पापा लेजेंड, आपको मैं दिल से दुआ देता हूं, आपका बेटे होने पर खुद पर गर्व महसूस करता हूं, हैप्पी बर्थडे।

मजह 19 साल की उम्र में धर्मेंद्र फिल्मों में किस्मत आजमाने मुंबई पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्हें एक रोल पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान वे गुजारे के लिए ड्रिलिंग फर्म में काम करते थे, उन्हें इसके लिए 200 रुपए तनख्वाह मिली थी।

इस संघर्ष के दौरान धर्मेंद्र ने फिल्मफेयर न्यू टैलेंट शो में हिस्सा लिया। इसमें देशभर के कलाकारों ने हिस्सा लिया लेकिन किस्मत धर्मेंद्र की चमकी और वे इस कॉन्टेस्ट के विनर रहे। विनर बनने के बाद उनको एक फिल्म में काम देने का वादा भी किया गया था लेकिन दुख की बात है कि यह वादा कभी सच नहीं हुआ।

कई महीनों तक चक्कर काटने के बाद उन्हें एक फिल्म मिली और 1960 में आई फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से उन्होंने डेब्यू किया। इस फिल्म के डायरेक्टर अर्जुन हिंगोरानी थे। इसी कारण बाद में भी धर्मेंद्र ने बहुत कम फीस पर इनके साथ काम किया।

इस फिल्म के बाद से धीरे-धीरे धर्मेंद्र को फिल्मों में रोल मिलने लगे। 70-80 के दशक में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं और ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने हेमा मालिनी के साथ स्क्रीन शेयर की। धर्मेंद्र ने अपनी लाइफ में दो शादियां की है। उनकी पत्नी का नाम प्रकाश कौर और हेमा मालिनी है। दोनों पत्नी से धर्मेंद्र को 4 बेटियां और दो बेटे हैं।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री…

2 days ago

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago