आखिर क्यों Miss Universe हरनाज़ सिंधु ने भरे स्टेज पर निकाली जानवरों की आवाज, वजह है यह

0
411

जैसा की आप सभी को पता है 13 दिसंबर को इजरायल में मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट 2021 हुआ था। जिसका खिताब भारत के चंडीगढ़ में रहने वाली हरनाज कौर सिद्धू ने अपने नाम किया था। हरनाज़ कौर सिंधु की जीत कितनी बड़ी है यह तो आप सभी को पता ही है। उनकी जीत से पूरा भारत खुशी मना रहा है और सिंधु ने अपनी जीत के लिए सभी को धन्यवाद किया।  इसी बीच उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।

आपको बता दें वायरल वीडियो उस दिन का है जब हरनाज़ कौर को मिस यूनिवर्स का खिताब मिला था। वीडियो में हरनाज कौर समेत अन्य प्रतिभागी स्टेज पर खड़े दिखाई दे रहे हैं।इस समय इस वीडियो में इस कार्यक्रम के लिए चुने गए होस्ट स्टीव हार्वे भी दिखाई दे रहे हैं।

आखिर क्यों Miss Universe हरनाज़ सिंधु ने भरे स्टेज पर निकाली जानवरों की आवाज, वजह है यह

आपको बता दे इसी दौरान स्टीव हार्वे मिस यूनिवर्स हरनाज कौर से बहुत ही अजीब सवाल पूछ लेते हैं। इस सवाल के पूछने पर ही स्टीव हार्वे की लोगों ने क्लास लगा दी। दरअसल शो के होस्ट स्टीव हार्वे ने हरनाज गौर से पूछा कि हमने सुना है कि आप जानवरों की आवाजें निकालती है।

उन्होंने पूछा क्या यह सही है? यदि आप ऐसा करती है तो हम भी उसका एक नमूना हम भी देखना चाहेंगे। स्टीव हार्वे के द्वारा पूछे गए इस सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए हरनाज कौर ने भी कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझसे यह प्रश्न इतने बड़े मंच पर पूछा जाएगा। इसके बाद हरनाज कौर ने मजाकिया अंदाज में बिल्ली की आवाज निकाली।

आखिर क्यों Miss Universe हरनाज़ सिंधु ने भरे स्टेज पर निकाली जानवरों की आवाज, वजह है यह

इस घटना का वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया उसके बाद लोगों ने स्टीव हार्वे की क्लास लगा दी इस वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग तरह की प्रक्रिया देने लगे कुछ लोग पूछने लगे कि ऐसा प्रश्न पूछने की जरूरत ही क्या पड़ी थी? वही लोग स्वीट हार्वे से उनकी योग्यता के बारे में पूछने लगे कुछ लोग आश्चर्यचकित होकर त्यौहार वैसे पूछ रहे हैं मिस यूनिवर्स से यह प्रश्न पूछा?

आखिर क्यों Miss Universe हरनाज़ सिंधु ने भरे स्टेज पर निकाली जानवरों की आवाज, वजह है यह

तो यह थी मिस यूनिवर्स के जानवर वाली आवाज निकलने की वजह, जिस वजह से स्वीट हार्वे की बढ़िया क्लास लगी।