आज के समय में कोई किसी की मदद नहीं करता। सब धन के पीछे भागते रहते हैं। लेकिन ऐसे समय में भी कुछ लोग है जो निस्वार्थ भाव से दूसरे लोगो की मदद करते है। आज ऐसा की एक प्रत्यक्ष उदाहरण उड़ीसा के कटक जिले से सामने आया है। इससे यह पता चलता है कि मानवता ही सबसे बड़ा धन होता है। यह घटना समाज के लिए प्रेरणादायक साबित हो रही है।
आपको बता दे, यहां पर एक वृद्ध महिला ने महानता और बड़प्पन का परिचय दिया देते हुए निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे रिक्शा चालक के नाम अपना तीन मंजिला घर और पूरी संपत्ति करने का फैसला लिया। हालांकि इस बात पर उसे बहुत कुछ सुनना पड़ा, लेकिन वह अपने फैसले पर अटल खड़ी रही।
आपको बता दें वर्तमान समय में घर के साथ जेवरात और अन्य सामानों की कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है। अब आप यह जानना चाहते होंगे कि आखिर यह महान महिला कौन है और उसने ऐसा क्यों किया। तो यह सब जानने के लिए खबर को अंत तक पढ़े।
जिस महिला की हम बात कर रहे है वह 63 वर्षीय मिनाती पटनायक नामक महिला की है। यह कटक जिले में रहती है। पिछले साल उसके पति कृष्ण कुमार का दिहांत हो गया था। उसके बाद वह अपना आखिरी सहारा अपनी बेटी कोमल के साथ रहती थी। लेकिन 6 महीने बाद ही उसकी बेटी की भी हार्ट अटैक से दिहांत हो गया।
उसके बाद यह महिला बहुत बेसहारा और अकेली हो गई। इस समय में उसके परिजनों ने भी उसे अकेला छोड़ दिया। इससे वह और ज्यादा लाचार और बेबस महसूस करने लगी। जानकारी के मुताबिक, रिक्शा चालक बुद्धा सामल और उसके पूरे परिवार ने इंसानियत के नाते इस महिला का पूरा ख्याल रखा।
जब महिला ने आजतक से बात की तो उसने बताया मैं अपनी पूरी संपत्ति को एक गरीब को दान करना चाहती थी। मैनें अपनी पूरी संपत्ति कानूनी रूप से रिक्शा चालक के नाम करने का फैसला किया है। ताकि मेरे मरने के बाद उसे कोई इस चीज के लिए परेशान ना कर सके।
महिला ने कहा बुद्धा और उसका पूरा परिवार पिछले 25 सालों से उसके साथ खड़ा रहा है मिनाती ने कहा कि जब कोमल छोटी थी जब स्कूल जाया करती थी तो बुद्धा उसका पूरा ध्यान रखता था खुदा और उसके परिवार सदैव मेरा सम्मान किया है साथ ही मेरे परिवार के लिए परिवार के सदस्यों से बढ़कर काम किया है।
बुद्ध ने कहा मैं पिछले करीब 25 सालों से इस परिवार से जुड़ा हूं। मैं पहले घर के मालिक बाबू और बिटिया कोमल की सेवा करता था। मैं अपने रिक्शा में केवल मिनाती जी के परिवार के सदस्यों को ही अपनी सवारी बनाता था।
मिनाती मैडम ने सदैव त्योहारों एवं अन्य दिनों में हमेशा मेरी मदद की है। हमने वर्षों से निस्वार्थ भाव में मिनाती जी और उनके पति के साथ बच्चे कोमल का ख्याल रखने की कोशिश की। अब केवल मिनाती जी इस दुनिया में जीवित हैं। हम उनका पूरा ख्याल रखेंगे। पूरी संपत्ति मेरे नाम करना यह उनका बड़प्पन और महानता है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…