कर्मचारियों की छंटनी के विरोध में विधायक नीरज शर्मा का रामकथा पाठ ग्यारहवां दिन
फरीदाबाद : कर्मचारियों की छंटनी के विरोध में जेसीबी के गेट पर चल रही विधायक नीरज शर्मा की रामकथा में पूर्व पार्षद जगन डागर ने कहा कि जेसीबी कंपनी में स्थानीय गांव झाड़सेंतली के ग्रामीणों को नौकरियां दी जानी चाहिएं।
रामकथा आंदोलन के ग्यारहवें दिन श्री डागर ने आरोप लगाया कि जेसीबी कंपनी के लिए सरकार ने झाड़सेंतली के किसानों से कौडिय़ों के भाव जमीनें खरीद ली थीं अपने बापदादा की जमीनें बेच देने वाले किसान को आज जेसीबी में चपरासी की भी नौकरी नहीं मिलती।
उन्होंने कहा कि कंपनी सीएसआर का पैसा भी अब गांव झाड़सेंतली में नहीं लगाती जिसके कारण ग्रामीणों में बहुत रोष है। झाड़सेंतली के ग्रामीणों ने पंचायत कर न सिर्फ विधायक नीरज शर्मा के आंदोलन को समर्थन दिया बल्कि राष्ट्रपति को एक ज्ञापन विधायक नीरज शर्मा के माध्यम से भी भेजा।
श्री डागर ने अल्टीमेटम दिया कि अगर स्थानीय युवाओं को नौकरी नहीं देगी जेसीबी कंपनी तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे। गुरुवार को रामकथा के दौरान आंदोलन को अपना समर्थन देने श्री सिंह सभा गुरुद्वारा जवाहर कॉलोनी के पदाधिकारी भी पहुंचे आज राम कथा में बोलते हुए विधायक श्री नीरज शर्मा ने कहा
कि अन्याय के खिलाफ यथा शक्ति विरोध दर्ज किए जाने की जरूरत है। उन्होंने गिलहरी की कथा सुनाते हुए कहा कि यह न सोचें की हम क्या कर लेंगे बल्कि अपनी पूरी ताकत से अन्याय का विरोध करना चाहिए।