Categories: GovernmentTrending

रसोई गैस को लेकर सरकार लाई यह धांसू प्लान, यह है इसकी नई रूपरेखा

पिछले साल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों ने लोगों की जेब पर बोझ डाल दिया था। सरकार की ओर से सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी बंद कर दी गई थी। लेकिन अब सब्सिडी को लेकर ग्राहकों को बड़ी खबर आ सकती है। नए साल पर सरकार ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की है। लेकिन घरेलू गैस की कीमत अभी भी नहीं घटी। वहीं लगातार चर्चा हो रही है कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1000 तक पहुंच जाएगी। LPG सिलेंडर की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार के विचार अभी सामने नहीं आए हैं। लेकिन सरकार के एक आंतरिक मूल्यांकन में इसके संकेत मिल रहे हैं कि उपभोक्ता एक सिलेंडर के लिए 1000 रुपये तक देने के लिए तैयार हैं।

जानकारी के अनुसार एलपीजी सिलेंडर को लेकर सरकार दो रुख अपना सकती है। पहला, या तो सरकार बिना सब्सिडी के सिलेंडर सप्लाई करे। दूसरा, कुछ चुनिंदा उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी का लाभ दिया जाए।

क्या है सरकार का सब्सिडी पर प्लान?

सब्सिडी देने के बारे में सरकार की तरफ से अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है। लेकिन अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 10 लाख रुपये इनकम के नियम को लागू रखा जाएगा और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि बाकी लोगों के लिए सब्सिडी खत्म हो सकती है।

अब क्या है सब्सिडी की स्थिति?

आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से कुछ जगहों पर एलपीजी पर सब्सिडी बंद है और यह नियम मई 2020 से चला आ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में महामारी के दौरान कच्चे तेल और गैस की कीमतें लगातार गिरी है उसके बाद ही यह कदम उठाया गया। हालांकि इस वक्त तक सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर पूरी तरह से सब्सिडी बंद नहीं की है।

सब्सिडी पर कितना खर्च करती है सरकार?

सब्सिडी पर सरकार का खर्च वित्तीय वर्ष 2021 के दौरान 3,559 रुपये रहा। वित्तीय वर्ष 2020 में यह खर्च 24,468 करोड़ रुपये का था। दरअसल ये डीबीटी स्कीम के तहत है जिसकी शुरुआत जनवरी 2015 में की गई थी। जिसके तहत ग्राहकों को गैर सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर का पूरा पैसा चुकाना होता है।

वहीं सरकार की तरफ से सब्सिडी का पैसा ग्राहक के बैंक खाते में रिफंड कर दिया जाता है। यह रिफंड डायरेक्ट होता है इसलिए स्कीम का नाम DBTL रखा गया है।

बढ़ती जा रही हैं कीमतें

बता दें कि गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले साल यानी साल 2021 में गैस सिलेंडर की कीमतें आसमान छू रही थीं। नए साल आ चुका है लेकिन अब तक घरेलू गैस की कीमत का कोई भी अपडेट नहीं आया है। हालांकि सरकार ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। जिससे लोगों को कुछ राहत मिली है। लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें जस की तस हैं।

Rajni Thakur

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago