प्रशासन जनता को आरामदायक सफर देने के लिए अपनी हर मुमकिन कोशिश कर रही है। वह लगातार प्रयास वो में लगी हुई है, यह लोगों को सफर में कोई भी परेशानी ना आए। इस कड़ी में उन्होंने बहुत सारे हाईवे बनाने की घोषणा की है और इसी कड़ी में प्रदेशवासियों को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन एक और नया हाईवे है तोहफे के रूप में देने वाले है। आपको बता दे इस हाईवे का निर्माण राजस्थान से हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोगो के लिए है। अब इन लोगों के लिए सफर फर्राटेदार होने वाला है।
आपको बता दे, इस NH-334B हाइवे का निर्माण कार्य जनवरी में पूरा हो जाएगा। यह हाईवे उत्तर प्रदेश के बागपत से शुरू होकर हरियाणा में खत्म होगा। इस हाईवे से नेशनल हाइवे NH-44 को भी जोड़ेगा।
आपको बता दे, इससे राजस्थान के लोगो के साथ साथ चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल प्रदेश का सफर मजेदार हो जाएगा. आपको बता दे, इस हाईवे के निर्माण कार्य को पूरा करने में NHAI की ओर से 800 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
आपको बता दे, यह सीधा सड़क मार्ग सोनीपत, झज्जर व बहादुरगढ़ को भी जोड़ेगा। इस हाईवे का 95% कार्य पूरा हो चुका है। यह हाईवे इन तीन शहरों के साथ सड़क कनेक्टिविटी को बेहद मजबूत करेगा।
इन हाईवे के बनने से 50 गांवों को शहर का एहसास भी होगा। इस हाइवे से लगती रेल लाईनों पर इस तरह से पुलों का निर्माण होगा कि लोग उन्हें देखते ही रह जायेंगे।
आपको बता दे, सोनीपत से बहादुरगढ़ की सीमा व सांपला तक 45 किलोमीटर लंबे हाईवे से सोनीपत, सांपला, रोहतक व बहादुरगढ़ के शहर आपस में जुड़ जाएंगे। रेलवे लाइनों पर ओवरब्रिज का निर्माण भी किया जा रहा है जोकि अब अंतिम चरण में है।
इस हाइवे के निर्माण से सांपला, बहादुरगढ़ व रोहतक के बाहर से कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट नेशनल हाईवे ऑथोरिटी रोहतक व भिवानी के अधिकारियों की देखरेख में हो रही है। यह काम बहुत ही जोरों से चल रहा है।
आपको बता दे, रिंग बाईपास बनने से 24 घंटे में 50 हजार से अधिक वाहन चालकों को फायदा पहुंचेगा। इस हाइवे के निर्माण से एक दिन में ही 20 हजार से अधिक वाहनों को जीटी रोड से जींद जाने वाले या फिर खरखौदा व रोहतक जाने वाले वाहन को शहर के ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। इस हाइवे के निर्माण की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी।
बता दे, NH-334B के लिए मेरठ रोड़ पर जिले के गांव पलड़ी से रोहतक जिलें के रोहट गांव तक हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण की गई थी। यह हाईवे बहालगढ़ के ऊपर से होते हुए रोहट गांव के पास रोहतक रोड पर मिलेगा।
इससे भारी वाहन जो मेरठ से लोहारू के लिए निकलेंगे, उसका प्रवेश सोनीपत व सांपला रोहतक के साथ-साथ साथ बहादुरगढ़ की तरफ से नहीं हो। इस हाईवे के निर्माण होने से सोनीपत, रोहतक, बहादुरगढ़ व भिवानी के वाहन चालकों को काफी फायदा होगा।
हाईवे शुरू होते ही बगैर किसी रुकावट के हरियाणा के रास्ते उत्तर प्रदेश से राजस्थान का सफर आरामदायक हो जाएगा। यह नेशनल हाईवे उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत से होकर आने वाली सड़क सोनीपत, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी होते हुए भिवानी के लोहारू में राजस्थान बॉर्डर तक जाएगी.
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…